पटना: बिहार के मसौढ़ी (Masaurhi) अनुमंडल अंतर्गत पुनपुन के प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) पर जिलाधिकारी ने बड़ी कारवाई की है. जिलाधिकारी ने समन्वयक को बर्खास्त कर दिया है. वहीं तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में अधूरे ऑक्सीजन प्लांट देखकर सांसद हुए नाराज
दरअसल यह मामला लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (LSBA) के तहत शौचालय की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध नहीं कराने से संबंधित शिकायत लोक शिकायत निवारण के तहत परिवादी शोभा देवी द्वारा की गई थी. उसके बाद द्वितीय अपील में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई.
इसके बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत की जांच का जिम्मा उप विकास आयुक्त को दिया था. अपनी जांच रिपोर्ट में उप विकास आयुक्त ने लाभार्थी के प्रोत्साहन राशि भुगतान में प्रखंड समन्वयक पुनपुन एवं तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा घोर लापरवाही देखी गई थी.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने प्रखंड समन्वयक को सेवा से मुक्त करने का आदेश कर दिया है. साथ ही पपत्र क गठित करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया है. दूसरी ओर बीडीओ पर विभागीय कारवाई करने का आदेश जारी किया है. डीएम की इस कार्रवाई से विभिन्न प्रखंडों में हड़कंप मचा हुआ है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय कोऑर्डिनेटर सक्रिय हो गए हैं.