ETV Bharat / state

पटना: हर्ष फायरिंग के दौरान डीजे संचालक को लगी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर - शराब के नशे में हुड़दंग

पटना के बिहटा में छठ पूजा को लेकर किए गए नाच प्रोग्राम का आयोजन में हर्ष फायरिंग के दौरान डीजे संचालक को गोली लग गई. डीजे संचालक को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया.

हर्ष फायरिंग के दौरान डीजे संचालक को लगी गोली
हर्ष फायरिंग के दौरान डीजे संचालक को लगी गोली
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 7:12 PM IST

पटना: बिहार में हर्ष फायरिंग को लेकर कड़े कानूनी प्रावधान होने के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग रहा है. आए दिन हर्ष फायरिंग में लोगों की मौत और घायल होने की सूचना मिल रही है. बिहटा थाना क्षेत्र में एक बार फिर नाच प्रोग्राम में हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया. छठ पूजा के समापन पर आयोजित नाच में बीते रात हर्ष फायरिंग में एक डीजे संचालक को गोली लग गई.

पटना का बिहटा थाना क्षेत्र
पटना का बिहटा थाना क्षेत्र

बता दें कि बिहटा थाना इलाके के महुआर गांव में छठ पूजा के बाद कुछ लोगों ने बार-बालाओं के नाच का आयोजन किया था. नाच देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोग जुटे थे. जब नाच शुरू हुआ तो शराब के नशे में हुड़दंग होने लगा. स्टेज के पास डीजे संचालक मुकेश मशीन ऑपरेट कर रहा था. इसी दौरान किसी ने गोली चला दी. गोली लगते ही मुकेश गिरकर छटपटाने लगा.

घटना के बाद मौके पर भगदड़ और चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में कुछ लोगों ने मुकेश को उठाकर बिहटा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने मुकेश की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. जहां मुकेश कि हालत गंभीर बनी हुई है.

बिहटा रेफरल अस्पताल
बिहटा रेफरल अस्पताल

घायल डीजे संचालक की पहचान बिहटा थाना इलाके के इटवां गांव के महेंद्र राम का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताया जा रहा है. वारदात की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है.

वहीं, इस घटना को लेकर बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने बताया कि मुकेश कुमार ने अब तक शिकायत नहीं की है. उसके होश में आने का इंतजार हो रहा है होश में आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने में लगी हुई है.

पटना: बिहार में हर्ष फायरिंग को लेकर कड़े कानूनी प्रावधान होने के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग रहा है. आए दिन हर्ष फायरिंग में लोगों की मौत और घायल होने की सूचना मिल रही है. बिहटा थाना क्षेत्र में एक बार फिर नाच प्रोग्राम में हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया. छठ पूजा के समापन पर आयोजित नाच में बीते रात हर्ष फायरिंग में एक डीजे संचालक को गोली लग गई.

पटना का बिहटा थाना क्षेत्र
पटना का बिहटा थाना क्षेत्र

बता दें कि बिहटा थाना इलाके के महुआर गांव में छठ पूजा के बाद कुछ लोगों ने बार-बालाओं के नाच का आयोजन किया था. नाच देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोग जुटे थे. जब नाच शुरू हुआ तो शराब के नशे में हुड़दंग होने लगा. स्टेज के पास डीजे संचालक मुकेश मशीन ऑपरेट कर रहा था. इसी दौरान किसी ने गोली चला दी. गोली लगते ही मुकेश गिरकर छटपटाने लगा.

घटना के बाद मौके पर भगदड़ और चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में कुछ लोगों ने मुकेश को उठाकर बिहटा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने मुकेश की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. जहां मुकेश कि हालत गंभीर बनी हुई है.

बिहटा रेफरल अस्पताल
बिहटा रेफरल अस्पताल

घायल डीजे संचालक की पहचान बिहटा थाना इलाके के इटवां गांव के महेंद्र राम का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताया जा रहा है. वारदात की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है.

वहीं, इस घटना को लेकर बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने बताया कि मुकेश कुमार ने अब तक शिकायत नहीं की है. उसके होश में आने का इंतजार हो रहा है होश में आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.