ETV Bharat / state

बांका: अमावस की रात में भी दीपावली के दीपों से जगमगाया शहर - भारत में दिवाली

दीपावली में बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह बना रहा. गांव से लेकर बाजार तक चारों तरफ सजावट दिखी. लोगों ने कहीं दीप जला रखे थे तो कहीं इलेक्ट्रॉनिक लाइट के सहारे घरों को रोशन किया था. हर गली, हर हिस्सा जगमगा रहा था.

Diwali celebrated in Banka
Diwali celebrated in Banka
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 10:17 PM IST

बांका (कटोरिया): अंधेरे पर उजाले की जीत का पर्व दीपावली के मौके पर संपूर्ण शहर और गांव में शनिवार को अमावस की रात भी असंख्य दीपों और रंग-बिरंगे इलेक्ट्रॉनिक झालर की रोशनी से जगमग हो उठा है. जगमग रोशनी और आतिशबाजी से यूं लग रहा है कि आसमान के सभी तारे धरती के काफी करीब होकर भी झिलमिला रहे हैं.

पटाखे छोड़ते बच्चे
पटाखे छोड़ते बच्चे

लक्ष्मी व गणेश की हुई पूजा अर्चना
शनिवार की रात्रि कटोरिया बाजार के सभी घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना को लेकर धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की अराधना की गई. दीपों के पर्व दीपावली के मौके पर छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक ने जमकर आतिशबाजी की.

बच्चों और युवाओं में रहा उत्साह
दीपावली में बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह बना रहा. गांव से लेकर बाजार तक के घर और दुकानों को केला के पत्ता, गेंदा फूल का माला, मिट्टी के जलते दीपक और इलेक्ट्रॉनिक लाइट से सजावट की गई.

बांका (कटोरिया): अंधेरे पर उजाले की जीत का पर्व दीपावली के मौके पर संपूर्ण शहर और गांव में शनिवार को अमावस की रात भी असंख्य दीपों और रंग-बिरंगे इलेक्ट्रॉनिक झालर की रोशनी से जगमग हो उठा है. जगमग रोशनी और आतिशबाजी से यूं लग रहा है कि आसमान के सभी तारे धरती के काफी करीब होकर भी झिलमिला रहे हैं.

पटाखे छोड़ते बच्चे
पटाखे छोड़ते बच्चे

लक्ष्मी व गणेश की हुई पूजा अर्चना
शनिवार की रात्रि कटोरिया बाजार के सभी घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना को लेकर धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की अराधना की गई. दीपों के पर्व दीपावली के मौके पर छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक ने जमकर आतिशबाजी की.

बच्चों और युवाओं में रहा उत्साह
दीपावली में बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह बना रहा. गांव से लेकर बाजार तक के घर और दुकानों को केला के पत्ता, गेंदा फूल का माला, मिट्टी के जलते दीपक और इलेक्ट्रॉनिक लाइट से सजावट की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.