बांका (कटोरिया): अंधेरे पर उजाले की जीत का पर्व दीपावली के मौके पर संपूर्ण शहर और गांव में शनिवार को अमावस की रात भी असंख्य दीपों और रंग-बिरंगे इलेक्ट्रॉनिक झालर की रोशनी से जगमग हो उठा है. जगमग रोशनी और आतिशबाजी से यूं लग रहा है कि आसमान के सभी तारे धरती के काफी करीब होकर भी झिलमिला रहे हैं.
लक्ष्मी व गणेश की हुई पूजा अर्चना
शनिवार की रात्रि कटोरिया बाजार के सभी घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना को लेकर धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की अराधना की गई. दीपों के पर्व दीपावली के मौके पर छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक ने जमकर आतिशबाजी की.
बच्चों और युवाओं में रहा उत्साह
दीपावली में बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह बना रहा. गांव से लेकर बाजार तक के घर और दुकानों को केला के पत्ता, गेंदा फूल का माला, मिट्टी के जलते दीपक और इलेक्ट्रॉनिक लाइट से सजावट की गई.