पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सरकार की विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. उन्होंने प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम और अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को जनहित के कार्यों में संवेदनशील होकर पूरी जवाबदेही से ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया.
प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकाियों को दिए ये प्रमुख निर्देश:-
- कोरोना संक्रमण के खतरा को देखते हुए जांच कार्य में तेजी लाने का निर्देश
- मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने और 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया
- बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त परिवाद पत्रों का समयबद्ध ढंग से निष्पादित करने का निर्देश दिया
- लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत अधिकारियों और कर्मियों को आम लोगों के कार्यों के प्रति संवेदनशील होकर सेवा भावना से कार्य करने का निर्देश दिया
- आयुक्त ने एडीएम राजस्व को अंचल में लंबित दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन हेतु अंचलवार भ्रमण कर डीसीएलआर और अंचलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया
- शराबबंदी का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु शराब के अवैध उत्पादन, भंडारण, सेवन, बिक्री ,परिवहन के मामले में उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग की टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाने और जब्त शराब का दंडाधिकारी की उपस्थिति में विनष्टीकरण करने का निर्देश दिया.