पटना: प्रमंडलीय आयुक्त और आईजी ने विधि व्यवस्था के संधारण और शांति व्यवस्था हेतु प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. प्रमंडलीय आयुक्त ने शराबबंदी अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने को लेकर सभी डीएम एसपी को शराब के अवैध कारोबार में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी मकान और गोदाम में शराब जब्त की जाती है, तो उस मकान और गोदाम को राज्यसात कर नीलाम किया जाएगा. उन्होंने सभी डीएम एसपी को सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने जब्त वाहनों की जिलावार समीक्षा करते हुए पाया कि वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया में तेजी आई है. उन्होंने सभी डीएम को विगत दो माह में नीलाम की गई वाहनों की अनुमंडलवार समीक्षा कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया. साथ ही थानावार और उत्पाद विभाग द्वारा जब्त वाहनों की अद्यतन स्थिति एवं उसकी नीलामी के बारे में भी समीक्षा करने को कहा. साथ ही आयुक्त ने सभी डीएम एसपी को बिना विलम्ब किये जब्त शराब का विनष्टीकरण करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें - ऐसे लगेगा अपराध पर लगाम? मेंटेनेंस के अभाव में खराब पड़े हैं पटना में लगे 70% CCTV कैमरे
शराब तस्कर पर प्रशासन सख्त
प्रमंडलीय आयुक्त ने शराबबंदी अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु छापेमारी अभियान तेज करने और दोषी को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. आयुक्त ने अपराध पर अंकुश लगाने हेतु थानावार रात्रि गश्ती तेज करने और डीएसपी को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही भूमि विवाद का मामला विधि व्यवस्था से जुड़ा होता है. इसलिए वैसे मामलों पर अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रुप से थाना पर उभयपक्षों की सुनवाई कर एवं स्थलीय निरीक्षण कर मामलों के निष्पादन करने का निर्देश दिया.