ETV Bharat / state

पटना: DM के आदेश पर जिलास्तरीय पैक्स गोदामों की हुई जांच - एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा

धान खरीदारी को लेकर एक और जहां जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर धान की खरीदारी कर रहा है, तो वहीं लगातार किसानों की शिकायतें भी मिल रही है. इसी को देखते हुए आज जिलाधिकारी के आदेश पर विभिन्न प्रखंडों में एक टीम गठित कर सभी पैक्स गोदामों की जांच की गई है.

Patna
DM के आदेश पर जिलास्तरीय पैक्स गोदामों की हुई जांच
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 10:17 PM IST

पटना: जिला स्तरीय पैक्स गोदाम से लगातार मिल रही किसानों की शिकायतों को लेकर शुक्रवार को डीएम के आदेश पर विभिन्न प्रखंडों में एक टीम गठित कर सभी पैक्स गोदामों की जांच की गई. इस दौरान मसौढ़ी अनुमंडल में उप समाहर्ता की टीम ने विभिन्न पंचायतों में जाकर पैक्स गोदाम की जांच की. जांच टीम में उप समाहर्ता, एसडीओ, बीसीओ, बीडीओ समेत कई पदाधिकारियों को लगाया गया था.

किसानों की शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई
बता दें कि धान खरीदारी को लेकर एक और जहां जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर धान की खरीदारी कर रहा है, तो वहीं लगातार किसानों की शिकायतें भी मिल रही है. धान खरीदारी के दौरान पैक्स अध्यक्ष के द्वारा नमी के नाम पर 5 किलो धान की कटौती किए जाने जैसी शिकायतें किसानों से लगातार मिल रही थी. इसी को देखते हुए आज जिलाधिकारी के आदेश पर विभिन्न प्रखंडों में एक टीम गठित कर सभी पैक्स गोदामों की जांच की गई है.

एसडीएम ने दी जानकारी
मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि अनुमंडल के सभी प्रखंडों में पैक्स गोदाम की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर कई तरह की अनियमितता पाई गई है. उन्होंने बताया कि जांच करने के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी उसके बाद उन पैक्स गोदाम के पैक्स अध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पैक्स गोदामीके जांच के दौरान किसानों से भी पूछताछ की जा रही है. किसानों की जो समस्याएं हैं उनकी भी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जानी है.

पटना: जिला स्तरीय पैक्स गोदाम से लगातार मिल रही किसानों की शिकायतों को लेकर शुक्रवार को डीएम के आदेश पर विभिन्न प्रखंडों में एक टीम गठित कर सभी पैक्स गोदामों की जांच की गई. इस दौरान मसौढ़ी अनुमंडल में उप समाहर्ता की टीम ने विभिन्न पंचायतों में जाकर पैक्स गोदाम की जांच की. जांच टीम में उप समाहर्ता, एसडीओ, बीसीओ, बीडीओ समेत कई पदाधिकारियों को लगाया गया था.

किसानों की शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई
बता दें कि धान खरीदारी को लेकर एक और जहां जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर धान की खरीदारी कर रहा है, तो वहीं लगातार किसानों की शिकायतें भी मिल रही है. धान खरीदारी के दौरान पैक्स अध्यक्ष के द्वारा नमी के नाम पर 5 किलो धान की कटौती किए जाने जैसी शिकायतें किसानों से लगातार मिल रही थी. इसी को देखते हुए आज जिलाधिकारी के आदेश पर विभिन्न प्रखंडों में एक टीम गठित कर सभी पैक्स गोदामों की जांच की गई है.

एसडीएम ने दी जानकारी
मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि अनुमंडल के सभी प्रखंडों में पैक्स गोदाम की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर कई तरह की अनियमितता पाई गई है. उन्होंने बताया कि जांच करने के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी उसके बाद उन पैक्स गोदाम के पैक्स अध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पैक्स गोदामीके जांच के दौरान किसानों से भी पूछताछ की जा रही है. किसानों की जो समस्याएं हैं उनकी भी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.