ETV Bharat / state

पटना: कोरोना ने अधिकारियों की बढ़ाई चिंता, अब जिलास्तर पर भी होगी बैठक

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. अब जिलास्तरीय बैठक की भी शुरुआत कर दी गई है. जिसमें अधिकारियों से वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई.

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 3:23 PM IST

कोरोना को लेकर बैठक
कोरोना को लेकर बैठक

पटना: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बाद राज्य सरकार ने इससे बचने की तैयारियां तेज कर दी हैं. राज्य स्तरीय बैठकों के बाद अब जिला स्तर पर बैठकों की भी शुरुआत की गई है. जिलास्तरीय बैठक की शुरुआत सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से की गई. नालंदा जिले से विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बैठक में शामिल होकर जिले में संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: लखीसराय में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश

कोरोना से निपटने की तैयारियों पर चर्चा
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जिले में महामारी से निपटने के लिए क्या कुछ तैयारियां की गई हैं और क्या कुछ तैयारियां होनी चाहिए, इस पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने नालंदा के अधिकारियों से वर्तमान तैयारी और स्थिति की पूरी जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: नालंदा में पर्व-त्योहार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लेकर बैठक

जांच की संख्या में लगातार इजाफा
श्रवण कुमार ने कहा कि जांच की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा है. वहीं कोरोना टीका की उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरत छोटे बाजारों और ग्रामीण इलाकों के आम जनता को मास्क पहनने के लिए जागरूक करना है. इसके लिए ग्रामीण स्तर पर अभियान के तहत जागरुकता फैलाने की जरूरत है. आज भी हाट बाजार और ग्रामीण इलाकों में लोग बगैर मास्क पहने सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहे हैं, जो सबके लिए घातक है.

इलाकों के बारे में जानकारी रखने का निर्देश
बैठक में अलावा अस्पतालों के वर्तमान स्थिति और दवाइयों की उपलब्धता पर भी पूरी जानकारी ली गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी विधायक सांसद और प्रतिनिधियों को अपने-अपने इलाकों के बारे में जानकारी रखने का निर्देश दिया.

पटना: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बाद राज्य सरकार ने इससे बचने की तैयारियां तेज कर दी हैं. राज्य स्तरीय बैठकों के बाद अब जिला स्तर पर बैठकों की भी शुरुआत की गई है. जिलास्तरीय बैठक की शुरुआत सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से की गई. नालंदा जिले से विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बैठक में शामिल होकर जिले में संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: लखीसराय में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश

कोरोना से निपटने की तैयारियों पर चर्चा
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जिले में महामारी से निपटने के लिए क्या कुछ तैयारियां की गई हैं और क्या कुछ तैयारियां होनी चाहिए, इस पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने नालंदा के अधिकारियों से वर्तमान तैयारी और स्थिति की पूरी जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: नालंदा में पर्व-त्योहार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लेकर बैठक

जांच की संख्या में लगातार इजाफा
श्रवण कुमार ने कहा कि जांच की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा है. वहीं कोरोना टीका की उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरत छोटे बाजारों और ग्रामीण इलाकों के आम जनता को मास्क पहनने के लिए जागरूक करना है. इसके लिए ग्रामीण स्तर पर अभियान के तहत जागरुकता फैलाने की जरूरत है. आज भी हाट बाजार और ग्रामीण इलाकों में लोग बगैर मास्क पहने सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहे हैं, जो सबके लिए घातक है.

इलाकों के बारे में जानकारी रखने का निर्देश
बैठक में अलावा अस्पतालों के वर्तमान स्थिति और दवाइयों की उपलब्धता पर भी पूरी जानकारी ली गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी विधायक सांसद और प्रतिनिधियों को अपने-अपने इलाकों के बारे में जानकारी रखने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.