गोपालगंज: जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने जिले के चार अप्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद प्रवासी मजदूरों से संयम बरतने की अपील की है. मुकेश पांडेय ने कहा है कि प्रवासी मजदूर भाई संयम रखें. थोड़ी देर से आयें, लेकिन सुरक्षित घर आएं.
जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिंदगी मूल्यवान है अपने परिवार का ख्याल रखें. मुकेश पांडेय ने अपने आवास से एक संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि जिले के सभी लोगों से अपील है कि बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं. उनसे इस मुश्किल की घड़ी में संयम रखने की अपील करता हूं और सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों का इस्तेमाल कर ही घर वापस आने की अपील की.
बता दें कि यूपी के सहारनपुर में जिले के 4 मजदूरों की घर लौटने के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद से हर तरफ बिहार में सोक का माहौल रहा. वहीं नेता भी मजदूरों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना महामारी में कोरोना के साथ साथ रास्ते पर खुद को भी सुरक्षित रखना है.