ETV Bharat / state

संपर्क पथ पर विवाद: जांच के लिए पहुंची जिला प्रशासन की टीम, पटना DM ने लिया जायजा - संपर्क पथ का DM ने लिया जायजा

वीरचंद पटेल पथ पर ट्रैफिक जाम की समस्या के मद्देनजर संपर्क पथ को जोड़ने वाले कट को बंद करने पर राजद की तरफ से विरोध जताने पर काम को रोक दिया गया है. मामले की जानकारी के बाद बुधवार पटना जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने खुद पूरे मामले की जानकारी ली है.

संपर्क पथ विवाद
संपर्क पथ विवाद
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 12:25 PM IST

पटना: राजधानी के वीरचंद पटेल पथ पर राजद प्रदेश कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग को संपर्क पथ से जोड़ने वाले कट को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. विवाद इतना बढ़ गया कि बुधवार को जिला प्रशासन की टीम राजद दफ्तर पहुंची. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने राजद के नेताओं से मामले की जानकारी ली है और कहा कि सब की सुविधा को देखते हुए फैसला किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- RJD कार्यालय के सामने संपर्क पथ बंद करने पर सियासी बवाल, कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

वीरचंद पटेल पथ को लेकर विवाद
वीरचंद पटेल पथ पर ट्रैफिक जाम की समस्या के मद्देनजर मंगलवार को संपर्क प्रमुख पद को जोड़ने वाले कट को बंद किया जा रहा था. इस दौरान राजद की तरफ से विरोध जताने पर काम को रोक दिया गया. मामले की जानकारी के बाद बुधवार पटना जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने खुद पूरे मामले की जानकारी ली है. उन्होंने राजद कार्यालय में मौजूद राहुल सिंह और निराला अंबेडकर समेत अन्य लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली कि आखिर इस विवाद की वजह क्या है.

Patna
संपर्क पथ विवाद

डीएम ने संपर्क पथ का लिया जायजा
डीएम ने जानकारी लेने के बाद बताया कि सड़क निर्माण और अन्य कार्य लोगों की सुविधा के लिए किए जाते हैं. अगर कोई परेशानी है तो देखा जाएगा कि आम लोगों को आने जाने में कोई असुविधा न हो, इसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा. डीएम ने बताया कि राजद के नेताओं ने भेदभाव का आरोप लगाया है और इसी को लेकर वह संपर्क पथ का जायजा लेने पहुंचे थे.

पटना: राजधानी के वीरचंद पटेल पथ पर राजद प्रदेश कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग को संपर्क पथ से जोड़ने वाले कट को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. विवाद इतना बढ़ गया कि बुधवार को जिला प्रशासन की टीम राजद दफ्तर पहुंची. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने राजद के नेताओं से मामले की जानकारी ली है और कहा कि सब की सुविधा को देखते हुए फैसला किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- RJD कार्यालय के सामने संपर्क पथ बंद करने पर सियासी बवाल, कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

वीरचंद पटेल पथ को लेकर विवाद
वीरचंद पटेल पथ पर ट्रैफिक जाम की समस्या के मद्देनजर मंगलवार को संपर्क प्रमुख पद को जोड़ने वाले कट को बंद किया जा रहा था. इस दौरान राजद की तरफ से विरोध जताने पर काम को रोक दिया गया. मामले की जानकारी के बाद बुधवार पटना जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने खुद पूरे मामले की जानकारी ली है. उन्होंने राजद कार्यालय में मौजूद राहुल सिंह और निराला अंबेडकर समेत अन्य लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली कि आखिर इस विवाद की वजह क्या है.

Patna
संपर्क पथ विवाद

डीएम ने संपर्क पथ का लिया जायजा
डीएम ने जानकारी लेने के बाद बताया कि सड़क निर्माण और अन्य कार्य लोगों की सुविधा के लिए किए जाते हैं. अगर कोई परेशानी है तो देखा जाएगा कि आम लोगों को आने जाने में कोई असुविधा न हो, इसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा. डीएम ने बताया कि राजद के नेताओं ने भेदभाव का आरोप लगाया है और इसी को लेकर वह संपर्क पथ का जायजा लेने पहुंचे थे.

Last Updated : Feb 17, 2021, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.