पटना: पटना (Patna) जिले के कुम्हरार में प्रशासन ने एक प्लॉट से अतिक्रमण को हटाया. दंडाधिकारी और अंचलाधिकारी के आदेश पर विवादित जमीन में बने घर को तोड़ा गया. मामला अगमकुआं (Agamkuan) थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित पंचशील स्कूल के समीप का है.
स्कूल के परिसर में ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भवन (Bihar School Examination Committee Building) का निर्माण हो रहा है. विवादित जमीन में बने घर से निर्माण कार्य में देरी हो रही थी. इसके चलते प्रशासन ने उस घर पर बुलडोजर चलवा दिया. हालांकि जमीन मालिक ने दावा किया कि मेरी जमीन पर कोर्ट का स्टे ऑर्डर था. फिर भी बुलडोजर चलाया गया.
यह भी पढ़ें- बेऊर जेल के नजदीक 40 घरों पर बुलडोजर चलाने को तैयार निगम, ऑर्डर का है इंतजार
घर के मुखिया ने किया अपनी जमीन का दावा
जमीन मालिक सुरेश महतो कहते हैं कि जो जमीन सरकार या अधिकारी को चाहिए, वह जमीन यह नहीं है. मेरी जमीन का प्लॉट नम्बर 2215 है. प्रशासन ने इस 2215 को 1296 प्लॉट बताकर मेरे मकान को बलपूर्वक तोड़ दिया. जबकि मेरी जमीन का मामला न्यायालय में लंबित है.
सारा सामान कर दिया बर्बाद
उन्होंने कहा, अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी. जेसीबी के माध्यम से मकान तोड़ कर सारा सामान बर्बाद कर दिया. जबकि इस जमीन पर चालीस वर्षों से हमलोग रहते आ रहे हैं. बता दें कि इस मुद्दे पर पटना अंचलाधिकारी ने कुछ भी बोलने से इनकार किया.
यह भी पढ़ें- रोहतास : हथियार से लैस दबंगों ने वकील के घर पर चलवाया बुलडोजर, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस