ETV Bharat / state

मसौढ़ी में गेहूं बीज का वितरण शुरू, 80 प्रतिशत अनुदान से किसान खुश - मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना

मसौढ़ी में गेहूं बीज का वितरण (Distribution of Wheat Seeds in Masaudhi) शुरू हो गया है. गेहूं के उन्नत बीज पर 90 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. कृषि विभाग के अंतर्गत आने वाली बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से बीजों का वितरण किया जा रहा है. प्रखंड कृषि कार्यालय पर बीज लेने के लिए किसानों की भारी संख्या मे भीड़ उमड़ रही है.

मसौढ़ी में गेहूं बीज का वितरण
मसौढ़ी में गेहूं बीज का वितरण
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 10:27 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना (Chief Minister Sharp Seed Extension Scheme) के तहत बिहार में रबी मौसम की विभिन फसलों के बीजों का वितरण किया जा रहा है. राज्य सरकार अनुदानित दर पर लोगों को बीज उपलब्ध करवा रही है. पटना जिले के मसौढ़ी में भी गेहूं बीज का वितरण (Distribution of Wheat Seeds in Masaudhi) शुरू हो गया है. ऑन लाइन आवेदन देकर रजिस्टर्ड हो चुके किसानों के बीच बीजों का वितरण का हो रहा है.

ये भी पढ़ें: पटना के गांव में किसान पाठशाला, खेतों में पराली नहीं जलाने का दिलाया संकल्प

मसौढ़ी में गेहूं बीज का वितरण: कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत गेहूं का बीज 38.8 क्विंटल, चना का 168 और मसूर का बीज 184 क्विंटल बीज वितरण किया जाएगा. इस पर सरकार की ओर से किसानों को नब्बे प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया गया है. वहीं, राज्य योजना विशेष दलहन और तेलहन योजना के तहत मसूर का बीज 190 क्विंटल, सरसों का 26, तीसी 7, मूंग का 150 क्विंटल बीज वितरण किया जाने का लक्ष्य है.

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना: इस पर अस्सी प्रतिशत अनुदान देय है. इसी तरह से राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषोन्नती योजना के तहत मसूर प्रत्यक्षण के लिए बीज 4.8 क्विंटल, चना प्रत्यक्षण 25.28 क्विंटल, खेसारी प्रत्यक्षण के लिए 4.48 क्विंटल बीज का वितरण किया जाएगा. यह सौ फीसदी अनुदान पर दिया जाएगा. रबी फसलों के लिए मसौढ़ी में आच्छादन का लक्ष्य तय कर लिया गया है. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन दे कर रजिस्टर्ड हो चुके किसानों के बीच बीज वितरण का कार्य भी शुरू हो गया है.

3880 हेक्टेयर में गेहूं की खेती का लक्ष्य: कृषि पदाधिकारी शकील अहमद खांं ने बताया कि किसानों को उनकी सुविधा के अनुसार बीज भी उपलब्ध कराया जाने लगा है. ऑन डिमांड और होम डिलीवरी बीज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. खरीफ की तरह ही मौसम सापेक्ष खेती कर रबी की उन्नत फसल की मसौढ़ी में भरपूर आस से किसान खुश हैं. अब तक मौसम का भरपूर साथ मिलने से किसानों का उत्साह चरम पर है. मसौढ़ी में 3880 हेक्टेयर में गेहूं की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

पटना: मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना (Chief Minister Sharp Seed Extension Scheme) के तहत बिहार में रबी मौसम की विभिन फसलों के बीजों का वितरण किया जा रहा है. राज्य सरकार अनुदानित दर पर लोगों को बीज उपलब्ध करवा रही है. पटना जिले के मसौढ़ी में भी गेहूं बीज का वितरण (Distribution of Wheat Seeds in Masaudhi) शुरू हो गया है. ऑन लाइन आवेदन देकर रजिस्टर्ड हो चुके किसानों के बीच बीजों का वितरण का हो रहा है.

ये भी पढ़ें: पटना के गांव में किसान पाठशाला, खेतों में पराली नहीं जलाने का दिलाया संकल्प

मसौढ़ी में गेहूं बीज का वितरण: कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत गेहूं का बीज 38.8 क्विंटल, चना का 168 और मसूर का बीज 184 क्विंटल बीज वितरण किया जाएगा. इस पर सरकार की ओर से किसानों को नब्बे प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया गया है. वहीं, राज्य योजना विशेष दलहन और तेलहन योजना के तहत मसूर का बीज 190 क्विंटल, सरसों का 26, तीसी 7, मूंग का 150 क्विंटल बीज वितरण किया जाने का लक्ष्य है.

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना: इस पर अस्सी प्रतिशत अनुदान देय है. इसी तरह से राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषोन्नती योजना के तहत मसूर प्रत्यक्षण के लिए बीज 4.8 क्विंटल, चना प्रत्यक्षण 25.28 क्विंटल, खेसारी प्रत्यक्षण के लिए 4.48 क्विंटल बीज का वितरण किया जाएगा. यह सौ फीसदी अनुदान पर दिया जाएगा. रबी फसलों के लिए मसौढ़ी में आच्छादन का लक्ष्य तय कर लिया गया है. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन दे कर रजिस्टर्ड हो चुके किसानों के बीच बीज वितरण का कार्य भी शुरू हो गया है.

3880 हेक्टेयर में गेहूं की खेती का लक्ष्य: कृषि पदाधिकारी शकील अहमद खांं ने बताया कि किसानों को उनकी सुविधा के अनुसार बीज भी उपलब्ध कराया जाने लगा है. ऑन डिमांड और होम डिलीवरी बीज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. खरीफ की तरह ही मौसम सापेक्ष खेती कर रबी की उन्नत फसल की मसौढ़ी में भरपूर आस से किसान खुश हैं. अब तक मौसम का भरपूर साथ मिलने से किसानों का उत्साह चरम पर है. मसौढ़ी में 3880 हेक्टेयर में गेहूं की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.