पटना : दानापुर में फुलवारीशरीफ में इमारत ए सरिया पुलिस प्रशासन की मदद से लोगों के बीच जाति-धर्म से ऊपर उठकर मदद कर रही है. लॉकडाउन में भूखों को खाना खिलाने के लिए ईमारत ए सरिया ने हाथ बढ़ाया है. लगभग 6 लाख की राहत सामग्री महादलितों के बीच वितरित की है. यह सामग्री फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष रफिकुर रहमान के नेतृत्व में बिहार-झारखंड का मुख्यालय इमारत ए सरिया ने महादलित बस्ती में जाकर वहां के गरीब लोगों के बीच बांटा है. इस खाने वाले राहत पैकेट में 5 किलो चना, चूड़ा, चावल, आटा और नमक के साथ दाल भी है.
थानाध्यक्ष को किया धन्यवाद
बंद के दौरान खाने की चिंता करने वाले लोगों ने राहत सामग्री मिलने के बाद थानाध्यक्ष को धन्यवाद किया. सरकार ने भी लोगों से आग्रह किया है कि कोई भी खाने की सामग्री सिर्फ थाना के माध्यम से ही गरीब और भूखों तक पहुंचाएं, जिसमें बिहार के सभी थानों से भरपूर साथ मिल रहा है.
गरीब जनता को मिली राहत
इमारत ए शरिया के नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी ने कहा कि यह आपदा सभी के लिए है. हमारी संस्था ने बिहार-झारखंड और उड़ीसा में निर्देश दिया है कि किसी भी जाति-धर्म के गरीब और भूखे लोग हों, उनके बीच राहत सामग्री वितरित की जाए. इमारते सरिया के इस कदम से क्षेत्र के गरीब जनता को राहत मिली है.