पटनाः नगर निगम की मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वस्त प्रस्ताव पर आज वोटिंग है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. वोटिंग की प्रक्रिया दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी.
बिहार विधानसभा चुनाव होने के पहले महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाले मतदान प्रक्रिया में भी मतदानकर्मी कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट से लैस रहेंगे. कोरोना से बचाव के लिए ये हर दिशा-निर्देश का पालन करते नजर आएंगे.
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगी चर्चा
पटना की मेयर सीता साहू रहेंगी या उन्हें हटा दिया जाएगा इसका फैसला आज हो जाएगा. दरअसल, पटना नगर निगम में कुल 75 वार्ड हैं. इनमें से कई वार्ड पार्षद मेयर सीता साहू से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में नाराज 41 वार्ड पार्षदों ने मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. अविश्वस्त प्रस्ताव पर आज श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में चर्चा के बाद वोटिंग भी कराई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले LJP ने बदला पैंतरा, चिराग पासवान के रुख से पशोपेश में JDU
दोनो पक्षों का है जीत का दावा
हम आपको बता दें कि 17 जुलाई को 41 वार्ड पार्षदों ने मेयर के खिलाफ अविश्वस्त प्रस्ताव लाया था. जिस पर आज चर्चा होगी इससे पहले दोनो पक्ष अपने अपने जीत का दावा कर रहा हैं. अब देखने वाली बात होगी की चर्चा के बाद जब वोटिंग होगी. तब कितने पार्षद वोटिंग के लिए वोट डालते हैं.