पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर चौक-चौराहों पर चर्चाएं जारी हैं. मतदाता भी चुनाव को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. जिले के तारेगना रेलवे स्टेशन पर ईटीवी की टीम ने कुछ मतदाताओं से बातचीत की. यहां मतदाताओं ने सरकार को लेकर अपनी-अपनी इच्छाएं जाहिर की.
पटना के तारेगना रेलवे स्टेशन पर आज उन यात्रियों से चुनाव पर चर्चा में मतदाताओं ने अपनी-अपनी समस्या गिनाई. यहां वोटरों का मन जानने के लिए हमने लोगों से बात की. यहां मतदाताओं ने कहा कि सरकार ऐसी होनी चाहिए जो देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार कर सके.
देश को मजबूत करने की मांग
वोटरों के अनुसार जाति और धर्म को भूलकर सरकार को विकास, सुरक्षा और बेरोजगारी पर ज्यादा ध्यान देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को विकास को तरजीह देनी चाहिए. विकास का मुद्दा अहम मुद्दा है. देश को मजबूत और घूसखोरी पर लगाम कसने के लिए सरकार में प्रतिबद्धता होनी चाहिए.
युवाओं को रोजगार की जरुरत
एक मतदाता ने कहा कि उन्हें निष्पक्ष सरकार चाहिए. युवा आज बेरोजगार है. युवाओं को रोजगार चाहिए. वहीं, उन्होंने स्वास्थ्य और महिलाओं की सुरक्षा की बात भी की. उन्होंने कहा कि महिला की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
चुनाव में महिलाओं की अहम भूमिका
बहरहाल, इस लोकसभा चुनाव में युवाओं और महिलाओं की अहम भूमिका देखी जा रही है. देश में चौथे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. जिसमें ज्यादातर महिलाओं और युवा वोटरों का उत्साह देखने को मिला है. हर युवा देश में शिक्षा, रोजगार,स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे मुद्दे पर सरकार बनाने की बात कर रहा है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि मतदाता इस पांचवें चरण के मतदान में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना अहम योगदान देंगे.