पटना: पूरे बिहार में सुखाड़ और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इससे निबटने के लिए सरकार पूरी तरह चौकस है. आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि सुखाड़ और बाढ़ को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. बाढ़ वाले इलाकों में एनडीआरएफ की टीम पहले ही भेजी जा चुकी है.
मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने यह भी बताया कि एसडीआरएफ की टीमों को भी बाढ़-सुखाड़ के सभांवित इलाकों में भेज दिया गया है. यदि बाढ़ आती है तो उससे निबटने में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.
CM कर चुके हैं चर्चा
वहीं, सुखाड़ को लेकर भी सरकार ने कई स्तरों पर बैठक की है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री भी इन आपदाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे चुके हैं. जिसपर विभाग अमल कर रहा है.
हार साल होते हैं यही हालात
ज्ञात हो कि बिहार के एक बड़े में हर साल बाढ़ आती है. जिससे जान-माल का काफी नुकसान होता है. हालांकि, इस बार मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के आपदा प्रबंधन विभाग का दावा है कि समय से पहले ही सरकार की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई हैं.