ETV Bharat / state

अगले कुछ घंटे रहें सावधान, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट - आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट जारी

बिहार के विभिन्न स्थानों पर लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग ने 3 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी तथा शिवहर जिले में बारिश के वज्रपात की चेतावनी दी गयी है.

raw
raw
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 1:46 PM IST

पटना: बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. इसी बीच आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने सूबे के 3 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. इसमें पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी तथा शिवहर जिले में बारिश के वज्रपात की चेतावनी दी गयी है.

सीतामढ़ी जिला के बैरगनियां, सुप्पी, मजोरगंज, परसौनी, डुमरा, बेलसंड, बथनाहा प्रखंड के लिए अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी चंपारण जिला के ढाका, पताही, फेनहारा, घोडसहन, चिरैया, पकड़ीदायल, बनकटवा प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: इन 4 जिलों के जारी अलर्ट, वज्रपात के साथ होगी बारिश

इसके साथ ही शिवहर जिले के डुमरी कतरीसराय, पिपरही, पुरनहिया, सदर, तरैया प्रखंड में अलर्ट के लिए अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील की है. पटना जिला के पटना सदर, सम्पतचक, फुलवारी शरीफ, फतुहा, दनियावाँ, खुसरूपुर, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी, घोसवरी, पंडारक, बख्तियारपुर, बाढ़, मसौढ़ी, पुनपुन, धनरूआ, दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर, पालीगंज, दुल्हीनबजार, बिक्रम प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

समस्तीपुर जिला के समस्तीपुर, ताजपुर, मोरवा, खानपुर, सरायरंजन, पूसा, वारिसनगर, कल्याणपुर, रोसड़ा, हसनपुर, बिथान, शिवाजीनगर, सिंघिया, बिभूतिपुर, दलसिंगसराय, उजियारपुर, विद्यापतिनगर, पटोरी, मोहनपुर, मोहिउद्दीनगर प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है. बेगुसराय जिला के बेगुसराय, बरौनी, तेघऱा, मटिहानी, बछवारा, मंसूरचक, नावकोठी, चेरियाबरियारपुर, साहेबपुर कमल, बखरी, बीरपुर, डंडारी, गढ़पुरा, बलिया, छौडाही, खोदावन्दपुर, भगवानपुर, साम्हो अखा कुर्हा प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

लखीसराय जिला के लखीसराय सदर, बड़हिया, पिपरिया, हलसी, चानन, रामगढ़ चैक, सूर्यगढ़ा प्रखंड में अलर्ट किया है. नालन्दा जिला के गिरियक, रहुई, नुरसराय, हरनौत, चंडी, इसलामपुर, राजगीर, अस्थावां, सरमेरा, हिलसा, बिहारशरीफ, बेन, नगरनौसा, करायपरसुराय, सिलाव, परवलपुर, कतरीसराय, बिन्द, थरथरी में अलर्ट किया गया है. मुजफ्फरपुर जिला के औराई, बंदरा, बोचहाँ, गायघाट, मुशहरी, कटरा, मीनापुर, मुरौल, सकरा, कांटी, कुढ़नी, मरवन, पारू, साहेबगंज, मोतीपुर, सरैया प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है. वैशाली जिला के महनार, वाशी, बिदुपुर, गोरौल, रगपुर, लालगंज, हाजीपुर, महुआ, जांदा, पाटपुर, साहिबाउजुर्ग, तेजानपुर, चिरकाल, राजापकर, पेतेही बेलशर, देसरी प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

सहरसा जिला के कहरा, सत्तरकटैया, नौहट्टा, महिषी, सोनबरसा, सौर बाजार, पतरघट, सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ, बनमा, इटहरी प्रखंड में अलर्ट किया गया है. दरभंगा जिला के सदर दरभंगा, बहादुरपुर, केवटी, सिंघवारा, जाले, मनीगाछी, तारडीह, बहेरी, हायाघाट, हनुमाननगर, बेनीपुर, अलीनगर, बिरौल, घनश्यामपुर, किरतपुर, गौराबौरम, कुशेवरस्थान, कुशेवरस्थान पूर्वी प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

पटना: बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. इसी बीच आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने सूबे के 3 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. इसमें पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी तथा शिवहर जिले में बारिश के वज्रपात की चेतावनी दी गयी है.

सीतामढ़ी जिला के बैरगनियां, सुप्पी, मजोरगंज, परसौनी, डुमरा, बेलसंड, बथनाहा प्रखंड के लिए अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी चंपारण जिला के ढाका, पताही, फेनहारा, घोडसहन, चिरैया, पकड़ीदायल, बनकटवा प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: इन 4 जिलों के जारी अलर्ट, वज्रपात के साथ होगी बारिश

इसके साथ ही शिवहर जिले के डुमरी कतरीसराय, पिपरही, पुरनहिया, सदर, तरैया प्रखंड में अलर्ट के लिए अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील की है. पटना जिला के पटना सदर, सम्पतचक, फुलवारी शरीफ, फतुहा, दनियावाँ, खुसरूपुर, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी, घोसवरी, पंडारक, बख्तियारपुर, बाढ़, मसौढ़ी, पुनपुन, धनरूआ, दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर, पालीगंज, दुल्हीनबजार, बिक्रम प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

समस्तीपुर जिला के समस्तीपुर, ताजपुर, मोरवा, खानपुर, सरायरंजन, पूसा, वारिसनगर, कल्याणपुर, रोसड़ा, हसनपुर, बिथान, शिवाजीनगर, सिंघिया, बिभूतिपुर, दलसिंगसराय, उजियारपुर, विद्यापतिनगर, पटोरी, मोहनपुर, मोहिउद्दीनगर प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है. बेगुसराय जिला के बेगुसराय, बरौनी, तेघऱा, मटिहानी, बछवारा, मंसूरचक, नावकोठी, चेरियाबरियारपुर, साहेबपुर कमल, बखरी, बीरपुर, डंडारी, गढ़पुरा, बलिया, छौडाही, खोदावन्दपुर, भगवानपुर, साम्हो अखा कुर्हा प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

लखीसराय जिला के लखीसराय सदर, बड़हिया, पिपरिया, हलसी, चानन, रामगढ़ चैक, सूर्यगढ़ा प्रखंड में अलर्ट किया है. नालन्दा जिला के गिरियक, रहुई, नुरसराय, हरनौत, चंडी, इसलामपुर, राजगीर, अस्थावां, सरमेरा, हिलसा, बिहारशरीफ, बेन, नगरनौसा, करायपरसुराय, सिलाव, परवलपुर, कतरीसराय, बिन्द, थरथरी में अलर्ट किया गया है. मुजफ्फरपुर जिला के औराई, बंदरा, बोचहाँ, गायघाट, मुशहरी, कटरा, मीनापुर, मुरौल, सकरा, कांटी, कुढ़नी, मरवन, पारू, साहेबगंज, मोतीपुर, सरैया प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है. वैशाली जिला के महनार, वाशी, बिदुपुर, गोरौल, रगपुर, लालगंज, हाजीपुर, महुआ, जांदा, पाटपुर, साहिबाउजुर्ग, तेजानपुर, चिरकाल, राजापकर, पेतेही बेलशर, देसरी प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

सहरसा जिला के कहरा, सत्तरकटैया, नौहट्टा, महिषी, सोनबरसा, सौर बाजार, पतरघट, सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ, बनमा, इटहरी प्रखंड में अलर्ट किया गया है. दरभंगा जिला के सदर दरभंगा, बहादुरपुर, केवटी, सिंघवारा, जाले, मनीगाछी, तारडीह, बहेरी, हायाघाट, हनुमाननगर, बेनीपुर, अलीनगर, बिरौल, घनश्यामपुर, किरतपुर, गौराबौरम, कुशेवरस्थान, कुशेवरस्थान पूर्वी प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.