पटना: सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों की जानकारी दी. मालूम हो कि प्रत्यय अमृत मुख्यमंत्री के साथ पिछले 2 दिनों से बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं.
सरकार की कोशिशों का दिया ब्यौरा
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार के 12 जिलों के 68 प्रखंड और 444 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. इस प्राकृतिक आपदा के कारण अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बिहार सरकार की ओर से बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं. रिलीफ केंद्र बड़ी संख्या में बनाए गए हैं. साथ ही 350 से अधिक कम्यूनिटी किचन काम कर रहे हैं. विभाग हर तरह से मुस्तैद है.
रोड कनेक्टिविटी ठप है
प्रधान सचिव ने यह भी कहा कि सड़क कनेक्टिविटी जल्द से जल्द रिस्टोर हो इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं. पानी घटते ही इस पर काम तेजी से होगा. कई इलाकों में पानी घटने भी लगा है. बाढ़ के कारण सड़कें सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई हैं.
सीएम जल्द ही रखेंगे सरकार का पक्ष
प्रत्यय अमृत ने यह भी कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों से लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर विधानसभा में जल्द अपना वक्तव्य देंगे.