पटना: कोरोना को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉक डाउन घोषित है. लॉक डाउन में गरीब परिवार और असहाय लोगों के लिए भुखमरी की हालत उत्पन्न हो गई है. ऐसे में जिले में गरीब और असहाय दिव्यांग परिवारों की मदद के लिए 'विकलांग अधिकार मंच' सामने आया है और दिव्यांगजनों को राशन वितरण कर रहा है.
राजधानी पटना से सटे बिक्रम और नौबतपुर प्रखण्ड के दिव्यांग परिवारों को विकलांग अधिकार मंच की तरफ से राशन का वितरण किया गया. साथ ही मास्क और सैनेटाइजर का भी वितरण कर रहे हैं. विकलांग अधिकार मंच के अध्यक्ष कुमारी वैष्णवी ने बताया कि मंच की तरफ से दिव्यांगजन परिवार के बीच राशन आटा-10 किलो, चावल-10 किलो, दाल-3 किलो, दूध पैकेट, सरसो तेल- 1 लीटर, मसाला और बिस्किट का वितरण किया जा रहा है. हिमोफिलिया जैसे दिव्यांगजनों को अस्पताल में ले जाकर फैक्टर चढ़वाना और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचना मंच की तरफ से प्राथमिकता के रूप में किया जा रहा है.
'दिव्यांगजनों को किया जा रहा मदद'
वहीं, विकलांग अधिकार मंच के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि ये मंच इस महामारी में शुरुआत से ही सभी जिलों और प्रखंड में अपने दिव्यांग साथियों के बीच राहत कार्यों में लगा हुआ है. हाथ से निर्मित मास्क का भी वितरण किया जा रहा है. साथ ही दिव्यांगजनों को हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया जा रहा है. इसके अलावा दिव्यांगजनों के इलाज के लिए भी मदद किया जा रहा है.