पटना: भाकपा माले (CPI-ML) के बिहार राज्य कमेटी की बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल और राज्य कमेटी के सभी सदस्य शामिल हुए.
दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने कोरोना से मौतों को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना काल में लोगों की मृत्यु का आंकड़ा छुपा रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था कमजोर है. इसके कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. हम सही आंकड़े को सामने लाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- पंचायतों को भंग करने का फैसला वापस ले सरकार, ये अलोकतांत्रिक: CPI(ML)
बैठक में तय हुआ कि पूरे राज्य में और खासकर माले की जीती हुई 12 विधानसभा इलाकों की 1 सप्ताह के अंदर कोविड-19 से हुई सभी मौतों की सूची बनाकर सरकार के झूठ का पर्दाफाश किया जाएगा. सरकार जान बूझकर मौतों का आंकड़ा कम बता रही है. जिन लोगों की भी मौत हुई है, उनके परिजनों को चार लाख का मुआवजा देने के सवाल को प्रमुखता से उठाया जाएगा.
राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि 3 महीने के अंदर हर आयु के लोगों का वैक्सीन देने की गारंटी सरकार को लेनी चाहिए. इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाना हो सरकार, उसे तत्काल उठाए. टीकाकरण प्रक्रिया का पंचायत स्तर तक विस्तार किया जाए और स्कूल, वार्ड, आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए इसे हर हाल में पूरा किया जाए.