पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बन गई है. बुधवार को नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) के आप्त सचिव बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दिनेश कुमार राय और मो. मकसूद आलम को बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- 'उपराष्ट्रपति बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं थी, सुशील मोदी का बयान बोगस'
नीतीश के आप्त सचिव बने बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारी: नए आप्त सचिव बनाये जाने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है. बता दें कि बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दिनेश कुमार राय रोहतास जिले के रहने वाले हैं. वहीं, मो. मकसूद आलम बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं.
मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी शुरू: बता दें कि नई सरकार की गठन के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी शुरू हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि स्वतंत्रता दिवस के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. बुधवार को राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद और तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. अब मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी की जा रही है.
जदयू को पुराने 12 मंत्री पद मिलना तयः बिहार में मंत्री पद को लेकर पहले से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच चर्चा हो चुकी है. आरजेडी को 18 मंत्री पद मिल सकते हैं तो वहीं जेडीयू को 13 मंत्री पद और कांग्रेस के हिस्से में तीन मंत्री पद जा सकता है. इसके अलावा अगर माले मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार होगा तो एक मंत्री पद माले को भी मिलेगा. जीतनराम मांझी की पार्टी हम से एक और एक निर्दलीय का भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-24 अगस्त से बिहार विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र, कैबिनेट की पहली बैठक में हुआ फैसला