पटना: विधान परिषद में इंटर में नामांकन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दों को लेकर विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष ने भी सरकार से कई सवाल किए. जदयू नेता दिलीप कुमार चौधरी कहा कि बिहार बोर्ड ने कई कॉलेजों की संबद्धता वर्षों से लंबित रखा है.
दिलीप कुमार चौधरी ने विधान परिषद में सवाल उठाया कि इंटर कॉलेजों की संबद्धता में देरी क्यों की जा रही है? बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रदेश के कई कॉलेजों की संबद्धता वर्षो से लंबित है. इससे छात्रों को इंटर की नई प्रक्रिया में एडमिशन लेने में परेशानी हो रही है.
जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई कॉलेजों की जांच भी पूरी हो चुकी है. इसके बाद भी बोर्ड ने संबद्धता को वर्षो से लंबित रखा है. संबंधित विभाग के मंत्री से इसके जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग करते हैं.