पटना: राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब इसकी चपेट में बिहार के कई नेता भी आ गए हैं. दीघा विधायक संजीव चौरसिया और बांकीपुर विधायक नितिन नवीन को डेंगू हो गया है. संजीव चौरसिया को 4 दिनों से लगातार बुखार है. डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है.
बेड रेस्ट में विधायक
विधायक संजीव चौरसिया को उनके राजा बाजार स्थित आवास पर ही पारस अस्पताल के डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी रख रही है. विधायक के प्लेटलेट्स में लगातार कमी आ रही है. विधायक को अभी भी बुखार है और वह कंप्लीट बेड रेस्ट में हैं.
फीवर नहीं हो रहा कम
विधायक का चेकअप कर रही डॉक्टर दुर्गा ने बताया कि उनकी स्थिति पर हमारी टीम लगातार नजर बनाई हुई है. लेकिन उनका फीवर अभी भी कम नहीं हुआ है. डॉ. दुर्गा ने बताया कि विधायक के ब्लड का फिर से सैंपल कलेक्ट किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है.
डॉक्टरों की देख-रेख में हैं विधायक
बता दें कि दीघा क्षेत्र में जलजमाव वाले इलाकों का विधायक लगातार दौड़ा कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें वायरल हो गया. लगातार दो दिनों तक बुखार रहने के बाद चेकअप कराया गया तो पता चला कि उन्हें डेंगू हो गया है. डेंगू होने का पता चलते ही वह लगातार डॉक्टरों की देख-रेख में हैं.