पटनाः राजधानी के एक पेट्रोल पंप के पास डीजल से भरे भारत पेट्रोलियम की दो गाड़ियों में भीषण आग लग गई. जिससे वहां अफरा तफरी मच गई. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित सोनाली पेट्रोल पंप के पास की है. आग लगने से फोरलेन पर छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7264957_picc.jpg)
फायर ब्रिगेड को दी सूचना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के पास डीजल टैंकर खड़ी थी. तभी अचानक उसमें से आग की लपटें उठने लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर मौके पर आठ दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. अगमकुआं थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.