पटनाः देश में थोक महंगाई में बेतहाशा वृद्धि होने का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ा है. पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. कीमतें बढ़ने के कारण आम लोग परेशान हैं. राजधानी पटना में रविवार को पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 95.53 रुपये, डीजल की कीमत 89.48 रुपये है. शहरवासी लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण सरकार को कोस रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें: पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से चलने वाली 5 जोड़ी एक्सप्रेस और 6 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रद्द
लॉकडाउन और महंगाई की मार से लोग परेशान
बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण जहां लोगों के धंधे प्रभावित हो गए हैं, वहीं बढ़ती महंगाई ने कमर तोड़ दी है. घर चलाने में काफी समस्या हो रही है. बढ़ती महंगाई को लेकर आम लोगों का गुस्सा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के प्रति बढ़ने लगा है.
इसे भी पढ़ेंः बेतिया: संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 20 लोगों की मौत से सहमे ग्रामीण, घरों में दुबके
मिडिल क्लास की परेशानी बढ़ी
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और महंगाई के कारण गरीब लोगों के बाद मिडिल क्लास की परेशानी भी बढ़ गई है. खाद्य पदार्थ की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. रोजमर्रा के सामान खरीदने में भी लोगों को परेशानी हो रही है.