ETV Bharat / state

पटना: 5 जुलाई से डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन - डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन

समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ और चंडीगढ़ के मध्य स्पेशल ट्रेन 05903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन 05 जुलाई से किया जाएगा. वहीं 05904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन चंडीगढ़ से 7 जुलाई किया जाएगा.

डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन पांच जुलाई से किया जाएगा
डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन पांच जुलाई से किया जाएगा
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 2:27 PM IST

पटना: समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ और चंडीगढ़ के मध्य स्पेशल ट्रेन (Special Train) का परिचालन 5 जुलाई से किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल की सीपीआरओ राजेश कुमार ( CPRO Rajesh Kumar ) ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिये 05903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी ( Weekly Special Train ) का संचलन डिब्रूगढ से 5 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- खगड़िया रेल सह सड़क पुल: नवनिर्मित एप्रोच पथ बनने के साथ टूटना शुरू

यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा
वहीं, 05904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन चंडीगढ़ से 07 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

05903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी डिब्रूगढ़ से 08.05 प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया से 09.00 बजे, सिमालगुड़ी से 10.30 बजे, मरियानी से 11.35 बजे, फुरकेटिंग जं0 से 12.45 बजे, दीमापुर से 13.57 बजे, दीफू से 14.38 बजे, लमडिंग से 15.23 बजे, गुवाहाटी से 19.35 बजे, रंगिया से 21.10 बजे, न्यू बोंगाईगांव से 23.30 बजे, कोकराझार से 23.59 बजे, दूसरे दिन कई स्टेशनों को पार कर अम्बाला कैंट से 12.35 बजे छूटकर चण्डीगढ़ 13.20 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेल ने की मानसून से निपटने की तैयारी, ट्रेनों के सुचारू परिचालन को लेकर उठाये कदम

गाड़ी में 22 कोच होंगे
वापसी यात्रा में 05904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 7 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को चण्डीगढ़ से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अम्बाला कैंट से 00.25 बजे, सहारनपुर से 02.20 बजे, मुरादाबाद से 05.33 बजे, बरेली से 06.53 बजे, लखनऊ से 11.15 बजे. गोण्डा से 14.10 बजे, गोरखपुर से 17.00 बजे, देवरिया सदर से 17.56 बजे, सिवान से 19.10 बजे, छपरा 20.30 बजे, सोनपुर से 21.42 बजे, हाजीपुर से 21.57 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.50 बजे, समस्तीपुर से 23.57 बजे, तीसरे दिन बरौनी से कई स्टेशनों को पार कर डिब्रूगढ़ 07.55 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 2, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 11, साधारण द्वितीय श्रेणी के 3 तथा पेंट्रीकार के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

कोरोन की दूसरी लहर में कई ट्रेनें हो गई थी बंद
कोरोना की दूसरी लहर में कई ट्रेनों के परिचान पर प्रभाव पड़ा था. लाॉकडाउन की वजह से कई ट्रेनों को बंद करना पड़ा, क्योकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग सफर करने से बाज नहीं आ रहे थी. ऐसी स्थिति में कई ट्रेनों को बंद करना पड़ा था. वहीं कई ट्रेनों को सरकार ने कम यात्रियों के आने-जाने से बंद कर दिया था. कई स्पेशल ट्रेनें भी थीं, जिनका परिचालन बंद था. अब सामान्य हालात होते ही फिर से ट्रेनों के परिचालन शुरू किया जा रहा है.

पटना: समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ और चंडीगढ़ के मध्य स्पेशल ट्रेन (Special Train) का परिचालन 5 जुलाई से किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल की सीपीआरओ राजेश कुमार ( CPRO Rajesh Kumar ) ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिये 05903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी ( Weekly Special Train ) का संचलन डिब्रूगढ से 5 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- खगड़िया रेल सह सड़क पुल: नवनिर्मित एप्रोच पथ बनने के साथ टूटना शुरू

यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा
वहीं, 05904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन चंडीगढ़ से 07 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

05903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी डिब्रूगढ़ से 08.05 प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया से 09.00 बजे, सिमालगुड़ी से 10.30 बजे, मरियानी से 11.35 बजे, फुरकेटिंग जं0 से 12.45 बजे, दीमापुर से 13.57 बजे, दीफू से 14.38 बजे, लमडिंग से 15.23 बजे, गुवाहाटी से 19.35 बजे, रंगिया से 21.10 बजे, न्यू बोंगाईगांव से 23.30 बजे, कोकराझार से 23.59 बजे, दूसरे दिन कई स्टेशनों को पार कर अम्बाला कैंट से 12.35 बजे छूटकर चण्डीगढ़ 13.20 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेल ने की मानसून से निपटने की तैयारी, ट्रेनों के सुचारू परिचालन को लेकर उठाये कदम

गाड़ी में 22 कोच होंगे
वापसी यात्रा में 05904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 7 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को चण्डीगढ़ से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अम्बाला कैंट से 00.25 बजे, सहारनपुर से 02.20 बजे, मुरादाबाद से 05.33 बजे, बरेली से 06.53 बजे, लखनऊ से 11.15 बजे. गोण्डा से 14.10 बजे, गोरखपुर से 17.00 बजे, देवरिया सदर से 17.56 बजे, सिवान से 19.10 बजे, छपरा 20.30 बजे, सोनपुर से 21.42 बजे, हाजीपुर से 21.57 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.50 बजे, समस्तीपुर से 23.57 बजे, तीसरे दिन बरौनी से कई स्टेशनों को पार कर डिब्रूगढ़ 07.55 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 2, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 11, साधारण द्वितीय श्रेणी के 3 तथा पेंट्रीकार के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

कोरोन की दूसरी लहर में कई ट्रेनें हो गई थी बंद
कोरोना की दूसरी लहर में कई ट्रेनों के परिचान पर प्रभाव पड़ा था. लाॉकडाउन की वजह से कई ट्रेनों को बंद करना पड़ा, क्योकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग सफर करने से बाज नहीं आ रहे थी. ऐसी स्थिति में कई ट्रेनों को बंद करना पड़ा था. वहीं कई ट्रेनों को सरकार ने कम यात्रियों के आने-जाने से बंद कर दिया था. कई स्पेशल ट्रेनें भी थीं, जिनका परिचालन बंद था. अब सामान्य हालात होते ही फिर से ट्रेनों के परिचालन शुरू किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.