ETV Bharat / state

धुसरिया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा बोनस का वितरण - BHOJPUR NEWS

धुसरिया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिती के सचिव सरोज सिंह द्वारा होली के शुभ अवसर पर 113 किसानों के बीच 9 वें बोनस राशि का वितरण किया गया. प्रापण पदाधिकारी ने बताया कि कई उद्योग व्यवसाय दूध पर आश्रित हैं.

भोजपुर
वोनस वितरण समारोह का आयोजन
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 9:31 AM IST

भोजपुर (बड़हरा): पश्चिमि बबुरा पंचायत के धुसरियां गांव में धुसरियां दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लि. में 113 किसानों ने 2018-2019 एवं 2019-2020 में एक करोड़ सताईस लाख नब्बे हजार रुपये का दूध दिया था. जिसका बोनस सिक्योरिटी चार लाख 58 हजार 499 रुपये 38 पैसा था.

होली के शुभ अवसर पर 113 किसानों के बीच 9 वें बोनस राशि का वितरण धुसरिया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिती के सचिव सरोज सिंह द्वारा किया गया.

होली पर किसानों को मिला बोनस
होली पर्व के शुभ अवसर पर बोनस राशि, अंग वस्त्र एवं अन्य उपहार पाकर लाभुक किसान अत्यंत प्रसन्न हुए. उक्त स्थानों पर आयोजित बोनस वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पश्चिमी बबुरा की मुखिया पार्वती देवी, शहाबाद दुग्ध उत्पाद संघ आरा डेयरी आरा के प्रबंध निदेशक शैलेन्द्र कुमार, प्रापण प्रभारी पदाधिकारी जे. पी. सिंह के साथ प्रबंध विपणन विकास कुमार, आशिफ जी, कैंप प्रभारी उमेश सिंह ने शिरकत कर लाभुक किसानों का मनोबल बढ़ाया.

'खेती के मुकाबले डेयरी का व्यवसाय कम लाभदायक नहीं है. कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के साथ मवेशी पालन किया जाए तो आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सकती है. दूध की महत्ता दवा के साथ-साथ पूजा पाठ में भी होती है'.- जे.पी सिंह, प्रापण पदाधिकारी

मौके पर कई लोग रहे मौजूद
प्रापण पदाधिकारी ने बताया कि कई उद्योग व्यवसाय दूध पर आश्रित है. किसान भाई जितना अधिक दूध उत्पादन करेंगे, शहबाद दुग्ध संघ आरा डेयरी आरा उतना ही सहायता देगी. कार्यक्रम में धुसरिया दुग्ध उत्पादक लि. के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने सहकारी संस्था की उपलब्धि बताया. बोनस वितरण कार्यक्रम में धुसरिया धुग्ध उत्पादक सहयोग समिती लि. के अध्यक्ष उमेश सिंह के अध्यक्षता मे किया गया. जिसका मंच संचालन शहाबाद दुग्ध उत्पादक संघ आरा डेयरी आरा के प्रापण सहायक शमीम अख्तर ने किया.

भोजपुर (बड़हरा): पश्चिमि बबुरा पंचायत के धुसरियां गांव में धुसरियां दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लि. में 113 किसानों ने 2018-2019 एवं 2019-2020 में एक करोड़ सताईस लाख नब्बे हजार रुपये का दूध दिया था. जिसका बोनस सिक्योरिटी चार लाख 58 हजार 499 रुपये 38 पैसा था.

होली के शुभ अवसर पर 113 किसानों के बीच 9 वें बोनस राशि का वितरण धुसरिया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिती के सचिव सरोज सिंह द्वारा किया गया.

होली पर किसानों को मिला बोनस
होली पर्व के शुभ अवसर पर बोनस राशि, अंग वस्त्र एवं अन्य उपहार पाकर लाभुक किसान अत्यंत प्रसन्न हुए. उक्त स्थानों पर आयोजित बोनस वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पश्चिमी बबुरा की मुखिया पार्वती देवी, शहाबाद दुग्ध उत्पाद संघ आरा डेयरी आरा के प्रबंध निदेशक शैलेन्द्र कुमार, प्रापण प्रभारी पदाधिकारी जे. पी. सिंह के साथ प्रबंध विपणन विकास कुमार, आशिफ जी, कैंप प्रभारी उमेश सिंह ने शिरकत कर लाभुक किसानों का मनोबल बढ़ाया.

'खेती के मुकाबले डेयरी का व्यवसाय कम लाभदायक नहीं है. कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के साथ मवेशी पालन किया जाए तो आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सकती है. दूध की महत्ता दवा के साथ-साथ पूजा पाठ में भी होती है'.- जे.पी सिंह, प्रापण पदाधिकारी

मौके पर कई लोग रहे मौजूद
प्रापण पदाधिकारी ने बताया कि कई उद्योग व्यवसाय दूध पर आश्रित है. किसान भाई जितना अधिक दूध उत्पादन करेंगे, शहबाद दुग्ध संघ आरा डेयरी आरा उतना ही सहायता देगी. कार्यक्रम में धुसरिया दुग्ध उत्पादक लि. के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने सहकारी संस्था की उपलब्धि बताया. बोनस वितरण कार्यक्रम में धुसरिया धुग्ध उत्पादक सहयोग समिती लि. के अध्यक्ष उमेश सिंह के अध्यक्षता मे किया गया. जिसका मंच संचालन शहाबाद दुग्ध उत्पादक संघ आरा डेयरी आरा के प्रापण सहायक शमीम अख्तर ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.