पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी और जदयू के बीच की खींचतान के कारण कैबिनेट विस्तार नहीं हो रहा. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. वहीं धन्यवाद यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के बाद यात्रा का कार्यक्रम तय हो जाएगा.
मिड टर्म इलेक्शन तय है
तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह की खींचतान भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के चल रही है. उससे तय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज्यादा दिन तक यह सरकार नहीं चला पाएंगे. बिहार में मिड टर्म इलेक्शन की संभावना दिख रही है.
यात्रा मकर संक्रांति के बाद
तेजस्वी ने कहा कि धन्यवाद यात्रा का कार्यक्रम मकर सक्रांति के बाद तय होगा. हम लोग यात्रा पर निकलेंगे. राज्य की जनता को एनडीए सरकार की कारगुजारियों के बारे में बताएंगे.