ETV Bharat / state

Patna News: RTPS रैंकिंग में धनुरूआ प्रखंड को मिला दूसरा स्थान, 99.51℅ मामले निष्पादित कर पाया मुकाम - आरटीपीएस की रैकिंग

पटना के धनरूआ प्रखंड ने शानदार प्रदर्शन किया है. आरटीपीएस रैंकिंग में धनरूआ प्रखंड ने दूसरा स्थान हासिल किया है. उसने 100 अंकों में 99.51℅ प्राप्तांक कर दूसरा स्थान प्राप्त करने का कारनामा किया है. पढ़ें पूरी खबर...

धनरूआ प्रखंड का शानदार प्रदर्शन
धनरूआ प्रखंड का शानदार प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2023, 7:44 PM IST

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड को समय सीमा के अंदर बेहतर कार्य के लिए दूसरा स्थान मिला है.जुलाई माह के RTPS रैंकिंग में धनरूआ प्रखंड ने दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं इस रैंकिंग में दानापुर प्रखंड अव्वल रहा. लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में राज्य स्तर के बाद जिला स्तर पर हुए रैंकिंग में पूरे पटना जिला में इस बार धनरूआ प्रखंड का दूसरा स्थान रहा है. 100 अंकों में धनरूआ को 99.51℅ अंक मिला है. वहीं जिला में दानापुर प्रखंड सबसे अव्वल रहा है.

ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023: मसौढ़ी नगर परिषद में शुरू हुआ सिटिजन फीडबैक, लोगों ने कहा- सफाई के नाम पर होती है खानापूर्ति

धनरूआ प्रखंड को मिला दूसरा रैंकिंग: दरअसल बताया जाता है कि धनरूआ प्रखंड ने नियत समय में काम को पूरा कर दिखाया है.1 जनवरी 2022 से 31 जुलाई तक प्राप्त कुल आवेदनों में निष्पादित आवेदनों के आधार पर 20 अंक में से धनरूआ को 19.9 अंक मिला है. इसके अलावा नियत समय सीमा के अंदर आवेदनों का निष्पादन करने के 30 अंक में 29.66 अंक प्राप्त हुए हैं. नियत समय सीमा के बाद में में निष्पादित आवेदनों के लिए निर्धारित 20 अंक में 17.57 अंक मिले हैं.

प्रमाण पत्र के सत्यापन बेहतर प्रदर्शन: वहीं तत्काल प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए निर्धारित 20 अंक में से 19.56 प्राप्त हुआ है. अपील का निष्पादन मामले में निर्धारित 20 अंक में से धनरूआ को 19.98 अंक मिले हैं. अधिरोपित दंड की वसूली के लिए निर्धारित 20 अंक में 19 अंक मिला है. लोक सेवा केंद्रों के निरीक्षण एवं अपलोड किए गए बैठकों की कार्रवाई 20 अंक प्राप्त किए गए हैं.

समय सीमा के अंदर 99.51% आवेदनों का हुआ निष्पादन: रैंकिंग मामले में पूरे पटना जिला में दानापुर प्रखंड सबसे अव्वल रहा है.वहीं पूरे पटना जिला में धनरूआ प्रखंड/अंचल का स्थान दूसरा रहा है. सभी सीमाओं में इनमें नियत समय सीमा के भीतर निष्पादित कुल आवेदनों की संख्या प्राप्त आवेदनों की संख्या 1,47,826 रहा है. जिसमें निष्पादित आवेदनों की संख्या 1,47,108 रहा है. ऐसे में कुल 99.51% रहा है. वहीं प्रखंड कार्यालय से संबंधित है.

आवेदनों के निष्पादन के लिए 10 में से मिले 8.78 अंक : सभी सेवाओं में निष्पादित आवेदनों की संख्या में 10 अंक दिए गए थे. जिसमें धनरूआ को 8.78 अंक प्राप्त हुए हैं. इनमें नियमित समय सीमा के भीतर निष्पादन आवेदनों में 20 अंक मिले थे. जिसमें 17.57 प्रतिशत 57 अंक मिले हैं. जिसमें कुल प्राप्तांक 95.69 है. इस प्रकार धनुरूआ अंचल को आरटीपीएस में कुल 99.51% और प्रखंड 95.69 मिले हैं.

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड को समय सीमा के अंदर बेहतर कार्य के लिए दूसरा स्थान मिला है.जुलाई माह के RTPS रैंकिंग में धनरूआ प्रखंड ने दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं इस रैंकिंग में दानापुर प्रखंड अव्वल रहा. लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में राज्य स्तर के बाद जिला स्तर पर हुए रैंकिंग में पूरे पटना जिला में इस बार धनरूआ प्रखंड का दूसरा स्थान रहा है. 100 अंकों में धनरूआ को 99.51℅ अंक मिला है. वहीं जिला में दानापुर प्रखंड सबसे अव्वल रहा है.

ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023: मसौढ़ी नगर परिषद में शुरू हुआ सिटिजन फीडबैक, लोगों ने कहा- सफाई के नाम पर होती है खानापूर्ति

धनरूआ प्रखंड को मिला दूसरा रैंकिंग: दरअसल बताया जाता है कि धनरूआ प्रखंड ने नियत समय में काम को पूरा कर दिखाया है.1 जनवरी 2022 से 31 जुलाई तक प्राप्त कुल आवेदनों में निष्पादित आवेदनों के आधार पर 20 अंक में से धनरूआ को 19.9 अंक मिला है. इसके अलावा नियत समय सीमा के अंदर आवेदनों का निष्पादन करने के 30 अंक में 29.66 अंक प्राप्त हुए हैं. नियत समय सीमा के बाद में में निष्पादित आवेदनों के लिए निर्धारित 20 अंक में 17.57 अंक मिले हैं.

प्रमाण पत्र के सत्यापन बेहतर प्रदर्शन: वहीं तत्काल प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए निर्धारित 20 अंक में से 19.56 प्राप्त हुआ है. अपील का निष्पादन मामले में निर्धारित 20 अंक में से धनरूआ को 19.98 अंक मिले हैं. अधिरोपित दंड की वसूली के लिए निर्धारित 20 अंक में 19 अंक मिला है. लोक सेवा केंद्रों के निरीक्षण एवं अपलोड किए गए बैठकों की कार्रवाई 20 अंक प्राप्त किए गए हैं.

समय सीमा के अंदर 99.51% आवेदनों का हुआ निष्पादन: रैंकिंग मामले में पूरे पटना जिला में दानापुर प्रखंड सबसे अव्वल रहा है.वहीं पूरे पटना जिला में धनरूआ प्रखंड/अंचल का स्थान दूसरा रहा है. सभी सीमाओं में इनमें नियत समय सीमा के भीतर निष्पादित कुल आवेदनों की संख्या प्राप्त आवेदनों की संख्या 1,47,826 रहा है. जिसमें निष्पादित आवेदनों की संख्या 1,47,108 रहा है. ऐसे में कुल 99.51% रहा है. वहीं प्रखंड कार्यालय से संबंधित है.

आवेदनों के निष्पादन के लिए 10 में से मिले 8.78 अंक : सभी सेवाओं में निष्पादित आवेदनों की संख्या में 10 अंक दिए गए थे. जिसमें धनरूआ को 8.78 अंक प्राप्त हुए हैं. इनमें नियमित समय सीमा के भीतर निष्पादन आवेदनों में 20 अंक मिले थे. जिसमें 17.57 प्रतिशत 57 अंक मिले हैं. जिसमें कुल प्राप्तांक 95.69 है. इस प्रकार धनुरूआ अंचल को आरटीपीएस में कुल 99.51% और प्रखंड 95.69 मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.