पटनाः पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है और कोरोना महमारी को लेकर भारत में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, लॉकडाउन की तीसरा चरण भारत में जारी है. कोरोना वायरस को लेकर भार के कई राज्यों को 3 जोन में बांटा गया है. इन जोन के हिसाब से लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई राज्यों को कुछ विशेष छूट दी गई है.
बिहार में 2 जोन
वहीं, बिहार में केवल 2 जोन बनाया गया है. रेड जोन और ऑरेंज जोन. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार में कोई भी ग्रीन जोन नहीं है. आम आदमी के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन लागू है. जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा, पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि मंगलवार को सभी रेड जोन जिला मैं हम खुद जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. साथ ही इस महामारी के समय में अपने कर्तव्य का पालन कर रहे पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाएंगे.
डीजीपी रेड जोन का लेंगे जायजा
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि लॉक डाउन के प्रथम चरण के जैसा ही दूसरे चरण का पालन किया जाएगा. आम जनता के लिए लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी कोआ छूट नहीं है. जो लोग भी इसका उल्लंघन करते हुए पकड़े जाएंगे पुलिस उनसे सख्ती से पेश आएगी.
बुजुर्ग व्यक्तियों से नहीं लिया जाएगा काम
वहीं डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस ने निर्णय लिया है कि कोरोना वायरस से ज्यादातर बुजुर्ग व्यक्ति शिकार हो रहे है. जिस वजह से बिहार पुलिस में तैनात 55 वर्ष से ज्यादा के पुलिसकर्मियों से मेन स्ट्रीम में कार्य नहीं लिया जाएगा. उन पुलिसकर्मियों को आराम वाली ड्यूटी दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन होने की वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित था. जिस वजह से जीआरपीएस की तैनाती जिला में कर दी गई थी. लेकिन, लॉकडाउन के दौरान कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिस वजह से इन्हें वापस अपनी ड्यूटी पर बुलाने का निर्णय लिया गया है.