पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय के सरदार पटेल भवन में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्रता के नायकों और वीरों को नमन करते हैं. समाज में शांति, सद्भाव और कानून व्यवस्था बनाये रखना हमारा उद्देश्य है. इस अवसर पर वहां डीजी रैंक के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
जनता का विश्वास जीतना होगा- डीजीपी
झंडोत्तोलन के बाद डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में पुलिस से लोगों की बहुत अपेक्षाएं हैं. जिसको हमें अच्छे व्यवहार और आचरण से जनता की सेवा कर उनका विश्वास जीतना होगा. उन्होंने कहा कि लोगों के मन में पुलिस के खिलाफ नकारात्मक छवि है. इसलिए इस पावन अवसर पर हम सभी को राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदना दिखाने का संकल्प लेना होगा.
'राष्ट्र विरोधी शक्तियों से लड़ना होगा'
डीजीपी ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्रविरोधी शक्तियां, आतंकवाद, साम्प्रदायिकता, जातिवाद और तस्करी देश के लिए चुनौती है. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो भी आधुनिक संसाधन हैं, उनसे इन चुनौतियों से हम सब लड़ेंगे और एक सफल समाज के निर्माण में अपना योगदान देंगे.