पटना: कोरोना वायरस को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं भी ग्रीन जोन नहीं है. यहां सिर्फ रेड और ऑरेंज जोन है. जबकि केंद्र सरकार ने बिहार के 5 जिले को रेड जोन 20 जिले को ऑरेंज और 13 जिले ग्रीन जोन में शामिल किया है.
'बरती जाएगी कर्फ्यू जैसी सख्ती'
डीजीपी ने कहा कि सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कर्फ्यू जैसी सख्ती बरती जाएगी. वही, पास वाले वाहनों के भी परिचालन पर रोक रहेगी. आम आदमी के लिये पूरी तरह से लॉकडाउन है. वहीं, जो भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
डीजीपी का बड़ा बयान
- कोरोना वायरस को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का बड़ा बयान
- बिहार में कहीं भी नहीं है ग्रीन जोन
- सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कर्फ्यू जैसी सख्ती
- लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई