पटना: कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार प्रयासरत है. इसी क्रम में लॉकडाउन सफल बनाने को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी शामिल हुए.
'बचाव और सतर्कता ही एकमात्र इलाज'
कोरोना वायरस के जागरुकता के संबंध में आयोजित बैठक में डीजीपी ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अन्य प्रदेशों से यहां पहुंचे लोगों से स्वास्थ्य जांच में सहयोग का आग्रह किया. साथ ही डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोराना वायरस से बचाव और सतर्कता ही एकमात्र इलाज है. दिल्ली और अन्य राज्यों से बिहार बॉर्डर पर आए लोगों को उनके गांव में ही 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है.
'लॉकडाउन का करें पालन'
गुप्तेश्वर पांडे ने आगे बताया कि सीमावर्ती इलाकों में लोगों को रखने में कई तरह की परेशानियां आ रही थी जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है. साथ ही राज्य की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. किसी भी तरह घरों से बाहर और सड़कों पर निकलने से बचने की कोशिश करें.