पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवाओं को संदेश देते नजर आए. उन्होंने कहा कि बिहार में युवाओं को स्मार्टफोन के अधिक उपयोग करने की लत लग गई है. उन्होंने युवाओं से स्मार्टफोन की लत को खत्म करने की अपील की.
नशा मुक्त समाज बनाने की अपील
गणतंत्र दिवस के मौके पर डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में झंडोत्तोलन किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि बिहार को नशा मुक्त बनाना है तो सबसे पहले युवाओं को लेकर आगे आना होगा. उन्होंने युवाओं से नशा मुक्त समाज बनाने में सरकार की मदद करने की अपील की.
डीजीपी ने दिया युवाओें को संदेश
बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के डीजीपी राज्य के युवाओं को नसीहत देते दिखे. उन्होंने लोगों से नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने की अपील की. पूरा भारत आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं, सुरक्षा के मदेनजर देश के प्रमुख शहरों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.