पटना: पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रवासी मजदूरों के संबंध में जारी किए गए लेटर पर मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सफाई दी है. डीजीपी ने कहा कि गलती से लेटर जारी हो गई थी. पुलिस मुख्यालय को कई स्त्रोत से सूचनाएं आती है. उसी सूचना के आधार पर इसे पुलिस अधिकारियों को भेजा गया था. लेकिन बाद में सही नहीं पाए जाने पर इसे तुरंत वापस ले लिया गया है.
सीएम के निर्देश के बाद डीजीपी ने दी सफाई
प्रवासियों के संबंध में एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार की ओर से पुलिस अधिकारियों को भेजे गए पत्र से सरकार की मुश्किलें बढ़ गई. पत्र में बताया गया था कि कोरोना काल में पलायन के दौरान बड़ी संख्या में लौटने वाले प्रवासियों को रोजगार नहीं मिल सकता है. ऐसे में विधि व्यवस्था की मुश्किलें खड़ी हो सकती है. लेकिन इसके बाद आनन-फानन में अमित कुमार द्वारा दूसरा पत्र भी जारी कर पहले पत्र को वापस ले लिया गया.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों को दी सफाई
अमित कुमार ने दूसरे पत्र को जारी करते हुए पहले पत्र को भूलवश जारी होना बताया. मामले में पुलिस मुख्यालय की ओर से पहले एडीजी जितेंद्र कुमार की ओर से सफाई दी गई. इसके बाद खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों को सफाई दी. इस दौरान एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार और एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे.