पटना: भगवान श्रीराम के परम भक्त, पवनपुत्र, संकटमोचन, चिरंजिवी हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जा रही है. इस बार की हनुमान जयंती अति विशिष्ट मानी जा रही है क्योंकि शनिवार के दिन हनुमान जयंती मनाई जा रही है जो कि बजरंगबली का प्रिय दिन है. ये दुर्लभ संयोग 31 साल बाद बन रहा है. ऐसे में पटना के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर (Devotees Worship At Hanuman Temple In Patna) में हजारों की संख्या में लोग दर्शन को उमड़ पड़े. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चौकस नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें - गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल: एक तरफ मजार तो दूसरी तरफ बसते हैं महावीर हनुमान
बता दें कि आज हनुमान जन्मोत्सव के साथ-साथ प्रभु श्री राम की छठी उत्सव भी मनाया जा रहा है. जिसको लेकर पटना के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तान्ता लगा हुआ है. शनिवार को मंदिर का पट खुलते ही श्रधालू भागवान राम और हनुमान के दर्शन और पूजन के लिए उमड़ पड़े हैं. श्रद्धालु भगवान को लड्डू, माला चढ़ाकर अपने साथ पूरे परिवार के लिए मंगल कामना कर रहे हैं. उधर, शनिवार को देखते हुए पुलिस प्रशासन के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. हनुमान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से बात की ईटीवी भारत संवाददाता राजीव रंजन पाठक ने.
यहां पूरी होती है सभी की मनोकामना: इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने कहा कि वो यहां खास मनोकामना लेकर आए हैं. हर बार की तरह इस बार भी वो भगवान राम और हनुमानजी के पास अपनी मनोकामना लेकर आए हैं. श्रद्धालुओं में छात्र भी शामिल है. जहां वो अपने उज्ज्वल भविष्य और नए जीवन की कामना के लिए दर्शन करने पहुंचे हैं. कुछ महिला श्रद्धालुओं ने अपने बच्चे और परिवार की खुशहाली की कामना की.
मंदिर परिषद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: बता दें कि पटना और आसपास से पहुंचे हजारों श्रद्धालु सुबह चार बजे से ही मंदिर परिसर के आसपास जुटने लगे थे. वहीं, मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि आज हनुमान मंदिर जयंती के दिन काफी भीड़ भाड़ होता है जिसको नियंत्रण करने का निर्देश दिया गया है. किसी भी श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो जिसको लेकर हम लोग सुबह से ही अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं.
यह भी पढ़ें - यहां हुआ था पवन पुत्र का जन्म! मां अंजनी की गोद में विराजमान हैं नन्हें हनुमान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP