ETV Bharat / state

Sawan 2023: पटना में है साढे़ 5 फीट का शिवलिंग.. जिसपर मां गौरी और भगवान शिव की है आकृति.. आप गए हैं क्या - बुढ़वा महादेव मंदिर में साढ़े पांच फीट का शिवलिंग

सावन माह शुरू हो गया है. शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही लोग बेलपत्र और जलाभिषेक करते नजर आ रहे हैं. धनरुआ प्रखंड के वीर गांव के बुढ़वा महादेव स्थान पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सैकड़ों साल पुराने मंदिर से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं. पढ़िये विस्तार से.

बुढवा महादेव मंदिर
बुढवा महादेव मंदिर
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 6:00 AM IST

पटनाः राजधानी पटना जिले के धनरूआ प्रखंड के वीर गांव स्थित गौरीशंकर बुढ़वा महादेव स्थान प्राचीन मंदिर में सावन के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. हर रोज लोग पूजा करने पहुंच रहे हैं. हर हर महादेव के जयघोष से इलाका गुंजायमान है. बुढ़वा महादेव में स्थापित साढ़े 5 फीट का शिवलिंग पूरे पटना जिले का आकर्षण का केंद्र है.

इसे भी पढ़ेंः Sawan 2023: पहले दिन प्रसिद्ध गुप्ता धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, हर-हर महादेव से गूंजा इलाका

महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करती महिलाएं.
महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करती महिलाएं.

कई पौराणिक मान्यताएं हैं जुड़ींः यहां स्थापित शिवलिंग में मां गौरी और भगवान शिव की आकृति बनी हुई है. इसे आपरूपी बताया जाता है. मंदिर के मुख्य पुजारी रामा शंकर पांडे की मानें तो यह अति प्राचीन मंदिर है. कहा जाता है कि यह शिवलिंग खेत में जुताई के दौरान मिला था. जब इसे मंदिर में स्थापित किया गया था तो इसका मुंह पूरब की ओर रखा गया था. सुबह लोगों ने देखा कि शिवलिंग का मुंह पश्चिम दिशा की ओर है. उसी समय से इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था बढ़ गई. दूर दराज से लोग यहां पर मन्नतें मांगने आते हैं. मान्यता है कि यह मंदिर मनोकामना पूरक है.

धनरूआ के बुढवा महादेव
धनरूआ के बुढवा महादेव

"यहां पर सावन के महीने में महाशिवरात्रि के दिन भव्य मेला का आयोजन होता है. लाखों की संख्या में दूरदराज से लोग आते हैं. इस मंदिर का काफी महत्व है."-रामा शंकर पांडे, पुजारी

साढ़े पांच फीट का शिवलिंगः पूरे पटना जिला में साढ़े 5 फीट का शिवलिंग आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पर सावन के महीने में लाखों की संख्या में भीड़ रहती है. खासकर सोमवारी के दिन कई जिलों के लोग यहां पर जलाभिषेक करने आते हैं. प्रत्येक साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु सावन के महीने में जलाभिषेक करने आते हैं. इस बार सावन 2 महीने का होगा. 19 साल बाद यह संयोग बन रहा है. इसलिए भक्तों में और उत्साह है.

पटनाः राजधानी पटना जिले के धनरूआ प्रखंड के वीर गांव स्थित गौरीशंकर बुढ़वा महादेव स्थान प्राचीन मंदिर में सावन के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. हर रोज लोग पूजा करने पहुंच रहे हैं. हर हर महादेव के जयघोष से इलाका गुंजायमान है. बुढ़वा महादेव में स्थापित साढ़े 5 फीट का शिवलिंग पूरे पटना जिले का आकर्षण का केंद्र है.

इसे भी पढ़ेंः Sawan 2023: पहले दिन प्रसिद्ध गुप्ता धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, हर-हर महादेव से गूंजा इलाका

महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करती महिलाएं.
महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करती महिलाएं.

कई पौराणिक मान्यताएं हैं जुड़ींः यहां स्थापित शिवलिंग में मां गौरी और भगवान शिव की आकृति बनी हुई है. इसे आपरूपी बताया जाता है. मंदिर के मुख्य पुजारी रामा शंकर पांडे की मानें तो यह अति प्राचीन मंदिर है. कहा जाता है कि यह शिवलिंग खेत में जुताई के दौरान मिला था. जब इसे मंदिर में स्थापित किया गया था तो इसका मुंह पूरब की ओर रखा गया था. सुबह लोगों ने देखा कि शिवलिंग का मुंह पश्चिम दिशा की ओर है. उसी समय से इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था बढ़ गई. दूर दराज से लोग यहां पर मन्नतें मांगने आते हैं. मान्यता है कि यह मंदिर मनोकामना पूरक है.

धनरूआ के बुढवा महादेव
धनरूआ के बुढवा महादेव

"यहां पर सावन के महीने में महाशिवरात्रि के दिन भव्य मेला का आयोजन होता है. लाखों की संख्या में दूरदराज से लोग आते हैं. इस मंदिर का काफी महत्व है."-रामा शंकर पांडे, पुजारी

साढ़े पांच फीट का शिवलिंगः पूरे पटना जिला में साढ़े 5 फीट का शिवलिंग आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पर सावन के महीने में लाखों की संख्या में भीड़ रहती है. खासकर सोमवारी के दिन कई जिलों के लोग यहां पर जलाभिषेक करने आते हैं. प्रत्येक साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु सावन के महीने में जलाभिषेक करने आते हैं. इस बार सावन 2 महीने का होगा. 19 साल बाद यह संयोग बन रहा है. इसलिए भक्तों में और उत्साह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.