पटना: नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. साल के पहले दिन राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. यहां अहले सुबह से ही बाबा का जलाभिषेक करने के लिए पूरे परिवार के साथ श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं. वहीं भीड़ को लेकर मंदिर और स्थानीय प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.
बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़: मंदिर में काफी भीड़ को देखते हुए पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था मंदिर प्रशासन की तरफ से की गई है. इसके अलावा मंदिर में सीसीटीवी के जरिए नजर भी रखी जा रही है. वहीं स्थानीय श्रद्धालु मंटू पांडे ने बताया कि आज साल का पहला दिन सोमवार है. सोमवार को खास तौर पर महादेव की पूजा की जाती है, इसी को लेकर बाबा बिटेश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है.
"नया साल का पहला दिन सोमवार का दिन है. आज भगवान शंकर की पूजा की जाती है. बिहटा और पूरे जिले के ऐतिहासिक मंदिरों में शामिल बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर में हम सभी लोग पूजा करने पहुंचे हैं. नए साल की शुरुआत पूजा करके ही की जा रही है."- मंटू पांडे, स्थानीय श्रद्धालु
"अंग्रेजी वर्ष के अनुसार आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में पहले दिन सोमवार को महादेव की पूजा की जारही है. बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में भी सुबह से भक्तों की भीड़ देखी जा रही है और सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रशासन के तरफ से भी व्यवस्था की गई है."- चंदन मिश्र, मंदिर के पुजारी