ETV Bharat / state

बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार पकड़े जा रहे तस्कर, भारी मात्रा में शराब के साथ 5 गिरफ्तार - five liquor smugglers arrested

शनिवार को पुलिस ने बिहार के अगल-अलग जिले से शराब के अवैध धंधे में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

शराब तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 9:05 AM IST

पटना: शराबबंदी के बावजूद बिहार ( Bihar ) में लगातार शराब की खेप बरामद किए जा रहे हैं. शनिवार को चेकिंग के दौरान पटना जंक्शन ( Patna Junction ) पर लगी ट्रेन से एक लावारिस बैग से करीब 80 पैक टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया. इसके अलावा बिहार के अलग-अलग जिले में पुलिस ने अवैध शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें:'बंगाल टाइगर' को पटना पुलिस ने दबोचा, बड़े स्तर पर करता था शराब की सप्लाई

शनिवार को पटना जंक्शन पर सुरक्षा बल की ओर से प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 03260 हमसफर एक्सप्रेस के कोच संख्या S1 स्लीपर बोगी से लावारिस हालत में एक बैग बरामद किया गया.

वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र में भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से 614 बोतल यानी 245 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया. शराब की खेप मुंगेर ले जाया जा रहा था. पकड़े गए दोनों तस्कर मुंगेर जिला का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

इधर, पटना के शाहपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दाउदपुर बगीचा और वार्ड 6 में छापेमारी 442 बोतल के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं एक तस्कर मौके से फरार हो गया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि दाउदपुर बगीचा निवासी किशोर कुमार अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहा है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने किशोर के घर छापेमारी कर 182 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने तस्कर किशोर कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक तस्कर पंकज कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया.

जबकि पूर्वी चम्पारण जिले के नरकटियागंज में पुलिस ने दुकान की आड़ में शरब का धंधा करने वाले एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ब्लॉक रोड में किराने की दुकान की आड़ में शराब की बिक्री की जा रही है. जिसके बाद टीम गठित कर दुकान में छापेमारी की गई तो दुकान के पीछे 22 पीस विदेशी शराब का फ्रूटी पैक बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कारोबारी को जेल भेज दिया.

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. इसके बावजूद बिहार में लगातार शराब की खेप पकड़ी जा रही है. खासकर ट्रेनों में काफी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी जा रही है. शराब पर लगाम लगाने के लिए रेल प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:जन्मदिन के मौके पर पर जाम छलकाने जा रहा था युवक, पुलिस ने दिया यह 'गिफ्ट'

पटना: शराबबंदी के बावजूद बिहार ( Bihar ) में लगातार शराब की खेप बरामद किए जा रहे हैं. शनिवार को चेकिंग के दौरान पटना जंक्शन ( Patna Junction ) पर लगी ट्रेन से एक लावारिस बैग से करीब 80 पैक टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया. इसके अलावा बिहार के अलग-अलग जिले में पुलिस ने अवैध शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें:'बंगाल टाइगर' को पटना पुलिस ने दबोचा, बड़े स्तर पर करता था शराब की सप्लाई

शनिवार को पटना जंक्शन पर सुरक्षा बल की ओर से प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 03260 हमसफर एक्सप्रेस के कोच संख्या S1 स्लीपर बोगी से लावारिस हालत में एक बैग बरामद किया गया.

वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र में भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से 614 बोतल यानी 245 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया. शराब की खेप मुंगेर ले जाया जा रहा था. पकड़े गए दोनों तस्कर मुंगेर जिला का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

इधर, पटना के शाहपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दाउदपुर बगीचा और वार्ड 6 में छापेमारी 442 बोतल के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं एक तस्कर मौके से फरार हो गया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि दाउदपुर बगीचा निवासी किशोर कुमार अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहा है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने किशोर के घर छापेमारी कर 182 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने तस्कर किशोर कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक तस्कर पंकज कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया.

जबकि पूर्वी चम्पारण जिले के नरकटियागंज में पुलिस ने दुकान की आड़ में शरब का धंधा करने वाले एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ब्लॉक रोड में किराने की दुकान की आड़ में शराब की बिक्री की जा रही है. जिसके बाद टीम गठित कर दुकान में छापेमारी की गई तो दुकान के पीछे 22 पीस विदेशी शराब का फ्रूटी पैक बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कारोबारी को जेल भेज दिया.

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. इसके बावजूद बिहार में लगातार शराब की खेप पकड़ी जा रही है. खासकर ट्रेनों में काफी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी जा रही है. शराब पर लगाम लगाने के लिए रेल प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:जन्मदिन के मौके पर पर जाम छलकाने जा रहा था युवक, पुलिस ने दिया यह 'गिफ्ट'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.