पटना: पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया आज शुरु हो गई है. मेयर गुट की तरफ से वार्ड नंबर-38 के आशीष सिन्हा प्रत्याशी के रूप में खड़े हैं. जबकि, वर्तमान डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू की गुट से वार्ड नंबर-72 की पार्षद मीरा देवी प्रत्याशी हैं. दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है.
आरजेडी के सदस्य रह चुके हैं आशीष सिन्हा
आपको बता दें कि डिप्टी मेयर उम्मीदवार बनने के लिए आशीष सिन्हा RJD की सदस्यता छोड़कर BJP में शामिल हो गए हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कल ही आशीष को सदस्यता दिलाई. आशीष लंबे समय से RJD की सदस्यता में रहकर पटना महानगर से लेकर प्रदेश तक कई पदों पर काम कर चुके हैं.
जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में चुनाव शुरु
दूसरी ओर वर्तमान डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने पार्षद मीरा देवी को मैदान में उतारकर लड़ाई को दिलचस्प भी बना दिया है. जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में यह चुनाव कराया जा रहा है. इस चुनाव में कुल 74 पार्षदों ने भाग लिया है.