पटना: राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. जिसको लेकर अलग-अलग जगहों पर आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें...जमुई: प्रवासियों के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, DM ने किया स्टेशन का निरीक्षण
उपविकास आयुक्त ने किया निरीक्षण
इसी क्रम में पटना के उपविकास आयुक्त ऋची पांडेय ने पटनासिटी कंगन घाट स्थित गुरुद्वारा के पर्यटक भवन में बने आइसोलेशन बेड का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने बताया कि पटना में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें...मोतिहारी: कोरोना और एईस को लेकर DM ने अस्पताल का किया निरीक्षण
NMCH में बढ़ रही मरीज़ों की संख्या
वहीं, NMCH में भी मरीज़ो की संख्या बढ़ रही है. जिसको लेकर कंगन घाट स्थित गुरुद्वारा के पर्यटक भवन में 80 से 100 बेडों के आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की जा रही है. अगर जरुरत पड़ी तो 200 बेडों का भी इंतजाम किया जाएगा.