ETV Bharat / state

'INDIA गठबंधन की एकता से BJP में बेचैनी', हमारे सामने बिहार में कोई लड़ाई नहीं', तेजस्वी का बड़ा दावा

Tejashwi Yadav On INDIA Alliance: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में इंडिया गठबंधन के सामने बीजेपी कहीं नहीं टिकने वाली है. उन्होंने कहा कि हमारी एकजुटता से भारतीय जनता पार्टी के नेता बेचैन हैं, इसलिए हमारे गठबंधन को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश करते रहते हैं.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 11:53 AM IST

Updated : Dec 23, 2023, 12:10 PM IST

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में कोई लड़ाई नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से इंडिया गठबंधन में मतभेद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों पर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की बेचैनी का नतीजा है लेकिन सच यही है कि हमलोग एकजुट हैं. इंडिया गठबंधन मिलकर आम चुनाव में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे. बिहार में तो उनका बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा.

"बिहार में लड़ाई कहां है. बिहार में किस बात की लड़ाई है. बोलने और दावे करने वाले जो भी कह लें लेकिन बिहार में बीजेपी के लिए कुछ नहीं बचा है. बीजेपी को बेचैनी है, क्योंकि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है"- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

बीजेपी पर तेजस्वी का पलटवार: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार बीजेपी के लोग ऐसे ही कुछ से कुछ बोलते है, इससे कोई फर्क नही पड़ता है. जनता सब देख रही है और समय आने पर ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी. बिहार की जनता इनके झांसे के आनेवाली नहीं है. ये बात वो भी जानते है, बावजूद इसके वो धर्म और जाति के नाम पर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.

क्या नीतीश कुमार नाराज हैं?: इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग इंडिया गठबंधन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की झूठी खबर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि बिहार में हमारे सामने इनका खाता भी नहीं खुलेगा, क्योंकि यहां कोई लड़ाई ही नहीं है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के अंदर बेचैनी है.

ये भी पढ़ें:

नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाराज? मंत्री संजय झा ने बताया अंदरुनी सच, मीडिया पर लगाया ये आरोप

'PM का सपना दिखाकर CM को किया NDA से अलग, अब मिला धोखा', नीतीश पर सम्राट चौधरी का निशाना

'JDU के प्रिय नेता ने RJD के साथ मिलकर खेल कर दिया', CM नीतीश पर विजय सिन्हा का तंज

इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश के नाम पर कोई चर्चा नहीं, बड़ा सवाल- 'सब्र का फल मीठा होगा' या फिर 'अंगूर खट्टे'

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में कोई लड़ाई नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से इंडिया गठबंधन में मतभेद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों पर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की बेचैनी का नतीजा है लेकिन सच यही है कि हमलोग एकजुट हैं. इंडिया गठबंधन मिलकर आम चुनाव में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे. बिहार में तो उनका बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा.

"बिहार में लड़ाई कहां है. बिहार में किस बात की लड़ाई है. बोलने और दावे करने वाले जो भी कह लें लेकिन बिहार में बीजेपी के लिए कुछ नहीं बचा है. बीजेपी को बेचैनी है, क्योंकि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है"- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

बीजेपी पर तेजस्वी का पलटवार: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार बीजेपी के लोग ऐसे ही कुछ से कुछ बोलते है, इससे कोई फर्क नही पड़ता है. जनता सब देख रही है और समय आने पर ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी. बिहार की जनता इनके झांसे के आनेवाली नहीं है. ये बात वो भी जानते है, बावजूद इसके वो धर्म और जाति के नाम पर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.

क्या नीतीश कुमार नाराज हैं?: इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग इंडिया गठबंधन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की झूठी खबर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि बिहार में हमारे सामने इनका खाता भी नहीं खुलेगा, क्योंकि यहां कोई लड़ाई ही नहीं है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के अंदर बेचैनी है.

ये भी पढ़ें:

नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाराज? मंत्री संजय झा ने बताया अंदरुनी सच, मीडिया पर लगाया ये आरोप

'PM का सपना दिखाकर CM को किया NDA से अलग, अब मिला धोखा', नीतीश पर सम्राट चौधरी का निशाना

'JDU के प्रिय नेता ने RJD के साथ मिलकर खेल कर दिया', CM नीतीश पर विजय सिन्हा का तंज

इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश के नाम पर कोई चर्चा नहीं, बड़ा सवाल- 'सब्र का फल मीठा होगा' या फिर 'अंगूर खट्टे'

Last Updated : Dec 23, 2023, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.