छपरा: सूर्य जैसे जैसे मकर रेखा की बढ़ने लगा है बिहार में सियासी खिचड़ी पकनी शुरू हो गई. एक बार फिर खरमास के बाद सीएम बनने की चर्चा तेज हो गई है. तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav ) से जब मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा तो उन्होंने मुस्कुराकर सवाल को टाल (Tejashwi Yadav Reaction on Kharmas Effect ) दिया. चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि खरमास के बाद बजट सत्र होगा और बजट सत्र के बाद नीतीश देश यात्रा (Nitish Desh Yatra) पर निकलेंगे. ऐसे में राज्य की बागडोर तेजस्वी यादव संभालेंगे और पीएम कैंडिडेट के रूप में नीतीश जी देश में प्रचार प्रसार करेंगे.
ये भी पढ़ें- '2024 एक मात्र लक्ष्य' : बोले तेजस्वी- 'हमारे एक होने से BJP बहुत घबराई हुई है'
खरमास बाद सीएम बनेंगे पर क्या बोले तेजस्वी? : इस सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा नहीं है. वो जो हैं वहीं बने रहेंगे. ये भरमाया जा रहा है. तेजस्वी ने कहा कि वो 2024 में बिहार के सातों दल मिलकर बीजेपी को रोकने का काम करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों, फिरकापरस्त ताकतों को हराना ही हमारा उद्देश्य है.
''हमारा सामूहिक लक्ष्य 2024 में सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबला करना है. क्षेत्रीय दल को जहां खत्म करने की बात हो रही है, वहां समाजवादी विचारधारा को और मजबूत करने के लिए हम सब एक हुए हैं.. हमारे एक होने से भाजपा बहुत घबराई हुई है.''- बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, छपरा
क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की हो रही साजिश: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि ये सब कयासबाजी है. खरमास के बाद ऐसा कुछ नहीं होने वाला. देश में सभी क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की साजिश रची जा रही है, जिसके लिए महागठबंधन अपने स्तर से लड़ाई लड़ेगी. नीतीश जी पीएम कैंडिडेट नहीं बनना चाहते वो सिर्फ बीजेपी को हराने की बात कर रहे हैं. इसीलिए हम लोग एकजुट हैं. बता दें कि 8 फरवरी के बाद सीएम देश यात्रा पर निकलेंगे.