ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी- 'विजय सिन्हा एक नहीं 10 मानहानि का मुकदमा करें, हम डरने वाले नहीं' - 25th Meeting of Eastern Zonal Council

विजय सिन्हा के मानहानि वाले बयान पर तेजस्वी यादव (Liquor found At Vijay Sinha Relative House) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वे माफी नहीं मांगेंगे. विजय सिन्हा एक नहीं 10 मुकदमा करें. पढ़ें पूरी खबर..

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 10:33 PM IST

विजय सिन्हा के रिश्तेदार के घर शराब मामला

पटनाः बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के समधी के घर शराब मिलने का बयान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से दिया गया था. इसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष की ओर से मानहानि की धमकी दी गई थी. इस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पलटवार (Deputy CM Tejashwi Yadav on Vijay Sinha defamatory statement) किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि विजय सिन्हा एक नहीं मानहानि का दस मुकदमा कर दें. उससे हम डरने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी मांगें माफी, नहीं तो..' : बोले नेता प्रतिपक्ष- 'मेरे समधी के यहां से शराब नहीं मिली'

"सरकार वह आंकड़ा पेश कर रही है जो उनके भ्रष्ट पदाधिकारी उन्हें दे रहे हैं. मैंने खुली चुनौती दी है कि जांच का रिपोर्ट क्या आया है सदन के पटल पर रखे. लेकिन हमारी आवाज को दबाने के लिए यह खेल खेला जा रहा है. छवि धूमिल करने के लिए यह बात कही जा रही है. इसलिए अगर इनलोगों ने माफी नहीं मांगी तो मानहानि का केस होगा" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

क्या था तेजस्वी यादव का आरोपः डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा था कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar) के बेटे के रिश्तेदार के घर से 1100 से अधिक शराब की बोतलों वाले 108 कार्टन जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा था कि जब मैं विधानसभा में था तो मुझे बताया गया कि विजय सिन्हा के बेटे के ससुर के घर से 1100 से अधिक बोतलों वाली 108 कार्टन शराब जब्त की गई है. मामले की जांच होनी चाहिए और अधिकारियों को सच्चाई सामने आनी चाहिए. अगर यह सच है तो बेहद गंभीर मामला है.

क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में बिहार का मामला उठाः कोलकाता में 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक (25th Meeting of Eastern Zonal Council) से हिस्सा लेने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में बिहार के समस्याओं को हमने प्रमुखता से रखा है.

"फरक्का बैरेज से जो समस्याएं हैं, उस पर भी हमने बैठक में फोकस किया है. यह एक प्लेटफार्म है, जहां पर सभी राज्य अपने-अपने राज्यों के समस्याओं को बताते हैं. हमें उम्मीद है कि पूर्वी क्षेत्र के मुख्यमंत्री की बैठक में जिक्र किये गये मुद्दों का समाधान सरकार की ओर से किया जायेगा."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

ममता बनर्जी से विपक्षी एकता पर बात होते रहती हैः डिप्टी सीएम से पूछा गया कि ममता बनर्जी से भी कोई अलग से बात हुई है तो उन्होंने कहा हम लोग भी पक्ष में हैं और हम लोगों की मुलाकात भी होती रहती है. बातचीत भी होती रहती है. कोई ऐसा खास बात नहीं हुआ लेकिन विपक्ष की एकता को लेकर बात जरूर होती रहती है.

ये भी पढ़ें- फिर चर्चा में आया खजुरबानी शराब कांड.. मुआवजे के बावजूद घिसट रही जिंदगी

विजय सिन्हा के रिश्तेदार के घर शराब मामला

पटनाः बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के समधी के घर शराब मिलने का बयान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से दिया गया था. इसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष की ओर से मानहानि की धमकी दी गई थी. इस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पलटवार (Deputy CM Tejashwi Yadav on Vijay Sinha defamatory statement) किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि विजय सिन्हा एक नहीं मानहानि का दस मुकदमा कर दें. उससे हम डरने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी मांगें माफी, नहीं तो..' : बोले नेता प्रतिपक्ष- 'मेरे समधी के यहां से शराब नहीं मिली'

"सरकार वह आंकड़ा पेश कर रही है जो उनके भ्रष्ट पदाधिकारी उन्हें दे रहे हैं. मैंने खुली चुनौती दी है कि जांच का रिपोर्ट क्या आया है सदन के पटल पर रखे. लेकिन हमारी आवाज को दबाने के लिए यह खेल खेला जा रहा है. छवि धूमिल करने के लिए यह बात कही जा रही है. इसलिए अगर इनलोगों ने माफी नहीं मांगी तो मानहानि का केस होगा" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

क्या था तेजस्वी यादव का आरोपः डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा था कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar) के बेटे के रिश्तेदार के घर से 1100 से अधिक शराब की बोतलों वाले 108 कार्टन जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा था कि जब मैं विधानसभा में था तो मुझे बताया गया कि विजय सिन्हा के बेटे के ससुर के घर से 1100 से अधिक बोतलों वाली 108 कार्टन शराब जब्त की गई है. मामले की जांच होनी चाहिए और अधिकारियों को सच्चाई सामने आनी चाहिए. अगर यह सच है तो बेहद गंभीर मामला है.

क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में बिहार का मामला उठाः कोलकाता में 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक (25th Meeting of Eastern Zonal Council) से हिस्सा लेने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में बिहार के समस्याओं को हमने प्रमुखता से रखा है.

"फरक्का बैरेज से जो समस्याएं हैं, उस पर भी हमने बैठक में फोकस किया है. यह एक प्लेटफार्म है, जहां पर सभी राज्य अपने-अपने राज्यों के समस्याओं को बताते हैं. हमें उम्मीद है कि पूर्वी क्षेत्र के मुख्यमंत्री की बैठक में जिक्र किये गये मुद्दों का समाधान सरकार की ओर से किया जायेगा."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

ममता बनर्जी से विपक्षी एकता पर बात होते रहती हैः डिप्टी सीएम से पूछा गया कि ममता बनर्जी से भी कोई अलग से बात हुई है तो उन्होंने कहा हम लोग भी पक्ष में हैं और हम लोगों की मुलाकात भी होती रहती है. बातचीत भी होती रहती है. कोई ऐसा खास बात नहीं हुआ लेकिन विपक्ष की एकता को लेकर बात जरूर होती रहती है.

ये भी पढ़ें- फिर चर्चा में आया खजुरबानी शराब कांड.. मुआवजे के बावजूद घिसट रही जिंदगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.