ETV Bharat / state

Republic Day 2023: तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर फहराया झंडा, RJD दफ्तर में जगदानंद ने किया झंडोत्तोलन

राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस के मौके डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तिरंगा फहराया (Tejashwi Yadav Hoisted National Flag) है. उधर, राजद कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने झंडोत्तोलन कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

तेजस्वी यादव ने फहराया  झंडा
तेजस्वी यादव ने फहराया झंडा
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 10:09 AM IST

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन

पटना: देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने अपने आवास 10 सर्कुलर रोड पर तिरंगा फहराया है. दूसरी ओर राजद प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी झंडोत्तोलन किया है. वहीं इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने देश की सेवा करने, उन्नति पर ले जाने और एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया है.

पढ़ें-Republic Day: 'कर्म ही धर्म है'.. दानापुर बिहार रेजिमेंट की वीर गाथा, करगिल युद्ध में शहीद हुए थे 19 जवान

क्या चाहते हैं तेजस्वी: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने झंडोत्तोलन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हमारे देश में आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर हम सब यही चाहेंगे कि देश में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारा बना रहे. देश की तरक्की और उत्थान हो. आज उन लोग को भी नमन करते हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी कुर्बानी दी है. झंडा तोलन के समय कई बड़े लोग वहां मौजूद रहे, सभी ने मिलकर राष्ट्र गाण गाया और झंडे को सलामी दी.

"हमारे देश में आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर हम सब यही चाहेंगे कि देश में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारा बना रहे. देश की तरक्की और उत्थान हो. आज उन लोग को भी नमन करते हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी कुर्बानी दी है."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

आरजेडी प्रदेश कार्यालय पर झंडोत्तोलन: इस मौके पर आरजेडी प्रदेश कार्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने झंडोत्तोलन किया. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने पार्टी कार्यालय में कहा कि गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के अवसर पर समस्त प्रदेश और देशवासियों को बधाई देता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि इस मौके पर मैं उन लोगों, उन महापुरुषों को भी नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.

"गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के अवसर पर समस्त प्रदेश और देशवासियों को बधाई देता हूं. इस मौके पर मैं उन लोगों, उन महापुरुषों को भी नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया." - शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री


गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन

पटना: देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने अपने आवास 10 सर्कुलर रोड पर तिरंगा फहराया है. दूसरी ओर राजद प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी झंडोत्तोलन किया है. वहीं इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने देश की सेवा करने, उन्नति पर ले जाने और एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया है.

पढ़ें-Republic Day: 'कर्म ही धर्म है'.. दानापुर बिहार रेजिमेंट की वीर गाथा, करगिल युद्ध में शहीद हुए थे 19 जवान

क्या चाहते हैं तेजस्वी: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने झंडोत्तोलन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हमारे देश में आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर हम सब यही चाहेंगे कि देश में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारा बना रहे. देश की तरक्की और उत्थान हो. आज उन लोग को भी नमन करते हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी कुर्बानी दी है. झंडा तोलन के समय कई बड़े लोग वहां मौजूद रहे, सभी ने मिलकर राष्ट्र गाण गाया और झंडे को सलामी दी.

"हमारे देश में आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर हम सब यही चाहेंगे कि देश में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारा बना रहे. देश की तरक्की और उत्थान हो. आज उन लोग को भी नमन करते हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी कुर्बानी दी है."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

आरजेडी प्रदेश कार्यालय पर झंडोत्तोलन: इस मौके पर आरजेडी प्रदेश कार्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने झंडोत्तोलन किया. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने पार्टी कार्यालय में कहा कि गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के अवसर पर समस्त प्रदेश और देशवासियों को बधाई देता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि इस मौके पर मैं उन लोगों, उन महापुरुषों को भी नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.

"गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के अवसर पर समस्त प्रदेश और देशवासियों को बधाई देता हूं. इस मौके पर मैं उन लोगों, उन महापुरुषों को भी नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया." - शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.