ETV Bharat / state

Patna News: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कार रैली को दिखाएंगे हरी झंडी, बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर - Deputy CM Tejashwi

बिहार में कार रैली का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन बिहार पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार पर्यटन
बिहार पर्यटन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 10:39 AM IST

पटना: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने की उद्देश्य से बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से 'बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर' आज से शुरू हो रहा है. इसके तहत 15 एसयूवी कार और 30 बाइक सवार पटना के सभ्यता द्वार से सफर की शुरुआत करेंगे. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरूआत डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हरी झंडी दिखाकर करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Tourism: शाहबाद क्षेत्र बनेगा पर्यटन का हब, रोहतास के पहाड़ी क्षेत्रों को किया जाएगा विकसित

बिहार में कार रैली का आयोजन: तीन दिनों की इस सफर में पहला पड़ाव बोधगया होगा, दूसरा पड़ाव राजगीर होगा और फिर राजगीर से सफर रोहतास जाकर 24 सितंबर को समाप्त होगा. इस कार रैली को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव आज शुक्रवार सुबह हरी झंडी दिखाकर गांधी मैदान स्थित सभ्यता द्वार से रवाना करेंगे.

तीन दिवसीय होगा कार्यक्रम: पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि 22 से 24 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली यह बिहार कार रैली का सफर पटना-गया-राजगीर-रोहतास के बीच होगा. इस कार रैली में 15 एसयूवी रहेंगे. कार रैली में कैप्टन सहित कुल 30 व्यक्ति सवार रहेंगे. इसके अलावा कुल 30 बाइक सवार भी इस रैली में शामिल होंगे.

"तीन दिनों तक आयोजित होने वाली यह कार रैली बुद्धिस्ट सर्किट, जैन सर्किट और इको सर्किट के प्रचार-प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इसके साथ ही बिहार के विभिन्न पर्यटकीय स्थलों की जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगी."- अभय कुमार सिंह, सचिव, पर्यटन विभाग

डिप्टी सीएम करेंगे रवाना: कार्यक्रम के मुताबिक पहले दिन कार रैली की पटना के सभ्यता द्वार से रवाना होगी. पटना से बोधगया के कन्वेंशन सेंटर पहुंचने के बाद शाम में बोधगया में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन बोधगया से सभी दशरथ मांझी द्वार के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां रील मेकिंग एक्टीविटी आयोजित की जाएगी. इसके बाद सभी विश्व शांति स्तूप राजगीर के लिए रवाना होंगे. राजगीर से वापस रैली बोधगया आएगी. तीसरे दिन कार रैली बोधगया से रोहतास के तुतला भवानी जलप्रपात लिए रवाना होगी और वहां सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.

पटना: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने की उद्देश्य से बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से 'बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर' आज से शुरू हो रहा है. इसके तहत 15 एसयूवी कार और 30 बाइक सवार पटना के सभ्यता द्वार से सफर की शुरुआत करेंगे. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरूआत डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हरी झंडी दिखाकर करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Tourism: शाहबाद क्षेत्र बनेगा पर्यटन का हब, रोहतास के पहाड़ी क्षेत्रों को किया जाएगा विकसित

बिहार में कार रैली का आयोजन: तीन दिनों की इस सफर में पहला पड़ाव बोधगया होगा, दूसरा पड़ाव राजगीर होगा और फिर राजगीर से सफर रोहतास जाकर 24 सितंबर को समाप्त होगा. इस कार रैली को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव आज शुक्रवार सुबह हरी झंडी दिखाकर गांधी मैदान स्थित सभ्यता द्वार से रवाना करेंगे.

तीन दिवसीय होगा कार्यक्रम: पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि 22 से 24 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली यह बिहार कार रैली का सफर पटना-गया-राजगीर-रोहतास के बीच होगा. इस कार रैली में 15 एसयूवी रहेंगे. कार रैली में कैप्टन सहित कुल 30 व्यक्ति सवार रहेंगे. इसके अलावा कुल 30 बाइक सवार भी इस रैली में शामिल होंगे.

"तीन दिनों तक आयोजित होने वाली यह कार रैली बुद्धिस्ट सर्किट, जैन सर्किट और इको सर्किट के प्रचार-प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इसके साथ ही बिहार के विभिन्न पर्यटकीय स्थलों की जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगी."- अभय कुमार सिंह, सचिव, पर्यटन विभाग

डिप्टी सीएम करेंगे रवाना: कार्यक्रम के मुताबिक पहले दिन कार रैली की पटना के सभ्यता द्वार से रवाना होगी. पटना से बोधगया के कन्वेंशन सेंटर पहुंचने के बाद शाम में बोधगया में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन बोधगया से सभी दशरथ मांझी द्वार के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां रील मेकिंग एक्टीविटी आयोजित की जाएगी. इसके बाद सभी विश्व शांति स्तूप राजगीर के लिए रवाना होंगे. राजगीर से वापस रैली बोधगया आएगी. तीसरे दिन कार रैली बोधगया से रोहतास के तुतला भवानी जलप्रपात लिए रवाना होगी और वहां सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.