पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से रोज नई-नई घोषणाएं हो रही है. स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 20 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी. अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) हर जिले में मॉडल स्कूल खोलने का ऐलान किया है. खुद डिप्टी सीएम तेजस्वी ने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है. यदि इस घोषणा पर अमल होता है तो यह राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
यह भी पढ़ें: ताल ठोककर बोले पप्पू यादव- नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे, लाल किले पर तिरंगा लहराएंगे
साल भर में होगा योजना पर अमल: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Cm Announced To Open Model Schools) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने आगे लिखा कि बिहार के हर जिले में मॉडल स्कूल की स्थापना होगी. साल भर में मॉडल को व्यापक तौर पर लागू किया जाएगा. परामर्श और सृजन के हर चरण में बच्चे, अभिभावक और अध्यापक भागीदार रहेंगे.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव पर भड़के सम्राट चौधरी, कहा गुंडे की तरह करते हैं बात, जनता उन्हें ठंडा कर देगी
एक्शन में महागठबंधन के मंत्री: राज्य में महागठबंधन की नयी सरकार बनने के बाद से कैबिनेट के मंत्री लगतार एक्शन में दिख रहे हैं. तेजस्वी यादव का यह घोषणा भी राज्य के शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमा ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी को चौंकाते हुए 20 लाख रोजगार देने की घोषणा की है. मंत्री भी लगातार अपने विभागों का दौरा करके दिशा-निर्देश दे रहे हैं. अब देखना है कि नई सरकार के इन घोषाणाओं पर कब तक अमल होता है.