ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर ने कहा- 'यूपी में BJP की जीत से बिहार के JDU कार्यकर्ता भी हैं खुश' - पांच राज्यों के चुनाव परिणाम

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए हैं. अभी वोटों की गिनती चल रही है. फिलहाल बीजेपी यूपी और उत्तराखंड में लीडिंग पोजिशन (BJP leading towards win in UP) में है. इस वजह से बिहार की राजनीति में भी बयानबाजी का दौरा जारी है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी की जीत से जदयू के कार्यकर्ता भी खुश है. पढ़ें पूरी खबर..

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बयान
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बयान
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 5:29 PM IST

पटना: पांच राज्यों के चुनाव परिणाम (Vidhan Sabha Election Result 2022) को लेकर बिहार में भी बीजेपी नेता उत्साहित हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ये कुशल नेतृत्व की जीत है. जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार देश के लिए काम कर रहे हैं, उससे भारत की वैश्विक स्तर पर पहचान बनी है. जहां तक आज के चुनाव परिणाम की बात है तो यूपी में बीजेपी की जीत से जदयू कार्यकर्ता भी खुश है. वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू-बीजेपी मजबूती से गठबंधन में है.

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों के रुझान पर RJD का बयान- 'ये EVM मैनेजमेंट का नतीजा'

योगी सरकार पर जनता ने दोबारा भरोसा जताया: उन्होंने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) परिणाम को लेकर खुशी व्यक्त की और कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी जी ने वहां की सरकार का संचालन किया और वहां सुशासन लेकर आए. साथ ही भारतीय संस्कृति और अस्मिता की पहचान को कायम किया. ऐसा दौर उप्र की जनता ने कभी देखा नहीं था. उप्र की जनता ने योगी सरकार को दोबारा मौका देकर मुहर लगा दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी जी ने भी विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है. यही कारण रहा है कि यूपी में हम लोगों ने रिकॉर्ड बनाया है.

उत्तराखंड में फिर से बीजेपी सरकार: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी बीजेपी ने रिकार्ड बनाया है. यह पहली बार है जब वहां दूसरी बार कोई पार्टी लगातार दो विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आई है. बीजेपी सरकार ने बेहतरीन काम किया है. इसका परिणाम सामने है. जनता काम करने वालों का साथ देती है. वहां इससे पहले किसी पार्टी की दोबारा सरकार नहीं बनती थी. लेकिन अब एक नया रिकॉर्ड बना है. उन्होंने यूपी और उत्तराखंड में चुनाव जीतने के लिए पार्टी को बधाई दिया.

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: रुझानों से बिहार में जश्न की तैयारी, एकसाथ मनेगी होली और दिवाली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पांच राज्यों के चुनाव परिणाम (Vidhan Sabha Election Result 2022) को लेकर बिहार में भी बीजेपी नेता उत्साहित हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ये कुशल नेतृत्व की जीत है. जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार देश के लिए काम कर रहे हैं, उससे भारत की वैश्विक स्तर पर पहचान बनी है. जहां तक आज के चुनाव परिणाम की बात है तो यूपी में बीजेपी की जीत से जदयू कार्यकर्ता भी खुश है. वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू-बीजेपी मजबूती से गठबंधन में है.

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों के रुझान पर RJD का बयान- 'ये EVM मैनेजमेंट का नतीजा'

योगी सरकार पर जनता ने दोबारा भरोसा जताया: उन्होंने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) परिणाम को लेकर खुशी व्यक्त की और कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी जी ने वहां की सरकार का संचालन किया और वहां सुशासन लेकर आए. साथ ही भारतीय संस्कृति और अस्मिता की पहचान को कायम किया. ऐसा दौर उप्र की जनता ने कभी देखा नहीं था. उप्र की जनता ने योगी सरकार को दोबारा मौका देकर मुहर लगा दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी जी ने भी विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है. यही कारण रहा है कि यूपी में हम लोगों ने रिकॉर्ड बनाया है.

उत्तराखंड में फिर से बीजेपी सरकार: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी बीजेपी ने रिकार्ड बनाया है. यह पहली बार है जब वहां दूसरी बार कोई पार्टी लगातार दो विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आई है. बीजेपी सरकार ने बेहतरीन काम किया है. इसका परिणाम सामने है. जनता काम करने वालों का साथ देती है. वहां इससे पहले किसी पार्टी की दोबारा सरकार नहीं बनती थी. लेकिन अब एक नया रिकॉर्ड बना है. उन्होंने यूपी और उत्तराखंड में चुनाव जीतने के लिए पार्टी को बधाई दिया.

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: रुझानों से बिहार में जश्न की तैयारी, एकसाथ मनेगी होली और दिवाली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.