पटना: बिहार में विधि-व्यवस्था और सोशल मीडिया पर सरकार के फरमान को लेकर सियासी संग्राम मचा है. विपक्ष सरकार पर पूरी तरह हमलावर दिख रहा है. वहीं सत्ता पक्ष की तरफ से भी पलटवार किया गया है. इसको लेकर बिहार की उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है.
सोशल मीडिया का हो रहा दुरुपयोग
बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने विपक्ष पर हमला बोला है. रेणु देवी ने कहा है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा है. ऐसे में सबकी जिम्मेदारी बनती है कि लोगों तक सोशल मीडिया के जरिए सही जानकारी पहुंचे.
"इसके लिए सरकार ने आदेश निर्गत किए हैं. इस पर विपक्ष को कोई हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं है. विधि-व्यवस्था को लेकर विपक्ष झूठ-मूठ का हाय तौबा मचा रहा है"- रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री
ये भी पढ़ें: तेजप्रताप के ट्वीट पर बोले JDU नेता- 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है'
शीघ्र होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस प्रशासन चौकस है और अपराध होते हैं, तो कार्रवाई होती है और उसका उद्भेदन भी होता है. उन्होंने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र होगा.