पटनाः डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कोलकाता में 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक (25th Meeting of Eastern Zonal Council) से हिस्सा लेने के बाद पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में बिहार के समस्याओं को हमने प्रमुखता से रखा है. खासकर फरक्का बाराज से बिहार को होने वाली समस्याओं का मुद्दा बैठक में छाया रहा.
ये भी पढ़ें-पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गाद नीति पर हुई चर्चा
"फरक्का बैरेज से जो समस्याएं हैं, उस पर भी हमने बैठक में फोकस किया है. यह एक प्लेटफार्म है, जहां पर सभी राज्य अपने-अपने राज्यों के समस्याओं को बताते हैं. हमें उम्मीद है कि पूर्वी क्षेत्र के मुख्यमंत्री की बैठक में जिक्र किये गये मुद्दों का समाधान सरकार की ओर से किया जायेगा."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम
राष्ट्रीय गाद प्रबंधन नीति पर चर्चा: बैठक में पूर्वी राज्यों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. विशेष रूप से केन्द्र सरकार द्वारा तैयार किये जाने वाले राष्ट्रीय गाद प्रबंधन नीति के मुददे पर चर्चा की गई. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने वर्ष 2017 में ही गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में गाद की समस्या को हल करने के लिए भारत सरकार राष्ट्रीय गाद प्रबंधन नीति तैयार करने का अनुरोध किया था. गाद का व्यवसायिक उपयोग किये जाने की परिकल्पना पर राज्य सरकार द्वारा कतिपय ठोस कदम उठाये गये. गाद प्रबंधन नीति प्रारूप पर राज्य सरकार द्वारा अपना मंतव्य भारत सरकार को भेजा जा चुका है. इस परिप्रेक्ष्य में बिहार सरकार द्वारा राष्ट्र गाद प्रबंधन नीति को शीघ्र अंतिम रूप देने का अनुरोध किया गया.
ममता बनर्जी से विपक्षी एकता पर बात होते रहती हैः डिप्टी सीएम से पूछा गया कि ममता बनर्जी से भी कोई अलग से बात हुई है तो उन्होंने कहा हम लोग भी पक्ष में हैं और हम लोगों की मुलाकात भी होती रहती है. बातचीत भी होती रहती है. कोई ऐसा खास बात नहीं हुआ लेकिन विपक्ष की एकता को लेकर बात जरूर होती रहती है.