पटना: कटिहार मेयर हत्याकांड ( Katihar Mayor Murder Case) को लेकर सियासत जारी है. एक तरफ विपक्ष विधि व्यवस्था के सवाल पर हमलावर है, वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ( Deputy Chief Minister Tar Kishore Prasad ) ने घटना को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, मानसून सत्र ( Monsoon Session ) के अंतिम दिन सदन में बिहार में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर चौतरफा हमला बोला. विपक्ष ने कहा कि बिहार में 'महा जंगलराज' है. विपक्ष के आरोप पर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सामने आए और विपक्ष को जवाब दिया.
ये भी पढ़ें- कटिहार मेयर मर्डर: बोले JDU सांसद- बहुत ही दुखद घटना है, कोई भी आरोपी बचेगा नहीं
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार मेयर की हत्या से मैं व्यक्तिगत तौर पर मर्माहत हूं. इस मामले में अधिकारियों से बात की है और उन्हें निर्देशित भी किया है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
'शिवराज पासवान मेरे छोटे भाई जैसा थे. राजनीतिक कार्यकर्ता थे. उनसे मेरा निकटतम संबंध भी था. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' - तार किशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री, बिहार
बता दें कि बिहार के कटिहार के मेयर मर्डर केस में 11 व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर दिया है.
ये भी पढ़ें- चिराग का सीएम नीतीश से सवाल- लोजपा नेताओं और पासवानों की चुन-चुनकर क्यों हो रही हत्या?
गौरतलब है कि गुरुवार रात शिवराज पासवान को बदमाशों ने गोली मार दी थी. अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया था. अपने क्षेत्र के बहुत लोकप्रिय नेता थे. इस घटना के बाद से विपक्ष लगातार बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है.